निवाली गांव में अज्ञात कारणों से कच्चे घर में लगी आग से तीन लाख रुपए, मोटरसाइकिल, आभूषण सहित किमती घरेलू सामान जलकर हुए राख

रामगढ़ ,अलवर (राधेश्याम गेरा)
रामगढ़ थाना क्षेत्र के निवाली गांव में दोपहर बाद अज्ञात कारणों से लगी आग से किसान नसरु पुत्र रुबड़ कच्चे घर में घरेलू उपयोग के किमती सामान सहित तीन लाख रुपए नगद, आभूषण और नई मोटरसाइकिल सहित सभी सामान जलकर राख हो गया।
अज्ञात कारणों से लगी आग ने भीष्म गर्मी के कारण कुछ ही समय में विकराल रूप धारण कर लिया ।
जिसे देख ग्रामीणों में हडकंप मच गया , ग्रामीणों ने आग बुझाने की बहुत कोशिश की लेकिन आग की लपटों ने घर में रखा घरेलू सामान,फ्रिज,कूलर,पंखा,संदूक,एलसीडी,कपड़े,कीमती आभूषण और बर्तन में छुपा कर रखे तीन लाख रुपए सहित सभी सामान जलकर राख हो गया । इतना ही नहीं घर में खड़ी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी आग की लेपटो की चपेट में आने से जलकर राख हो गई । पीड़ित किसान ने मकान बनाने के लिए 3 लाख रुपए भी घर में छुपा कर रखे हुए थे। किसान नसरु खान को लगभग नौ दस लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
ग्रामीणों ने आग की सूचना रामगढ़ पुलिस को दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंच तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर बुलवाया और ग्रामीण और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया ।
पीड़ित किसान नसरू खान ने बताया कि छोटी-मोटी खेती-बाड़ी कर अपने बच्चों का पालन पोषण कर रहा था । अचानक दोपहर बाद घर में आग लग गई । आग लगने से घर में सारा सामान जलकर राख हो गया और मकान बनाने के लिए 3 लाख रिश्तेदारों से उधार लिए थे वह भी जलकर राख हो गए । दो बेटियों की शादी की थी छोटी बेटी का गोना करना था उसी के लिए कीमती आभूषण रख रखे थे वह भी जलकर राख हो गए । घर में एक भी समान नहीं बचा सब जलकर राख हो गए और नई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी आग से जल गई । करीबन 9 से 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है ।






