सामाजिक आयोजनों से होता है लोक संस्कृति का प्रचार एवं विचारों का आदान-प्रदान : गृह राज्य मंत्री

Jan 6, 2025 - 00:10
 0
सामाजिक आयोजनों से होता है लोक संस्कृति का प्रचार एवं विचारों का आदान-प्रदान : गृह राज्य मंत्री

महुवा,दौसा (अवधेश अवस्थी)

महुवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत टुडियाना मैं रविवार को नववर्ष इसलिए मिलन समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र प्रधान ने की 

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जैन समूह को संबोधित करते हुएगृह राज्य मंत्री  जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि सामाजिक आयोजनों से लोक संस्कृति का प्रचार-प्रसार एवं विचारों का आदान-प्रदान करने में मदद मिलती है, जिसका समाज में सकारात्मक असर होता है। गृह राज्य मंत्री बेढ़म रविवार को महवा के टुडियाना गांव में आयोजित नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

राज्य मंत्री  जवाहर सिंह बेढ़म ने ग्रामवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन के माध्यम से हमारी लोक संस्कृति का प्रचार-प्रसार एवं विचारों का आदान-प्रदान होता है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में कार्यरत होने के कारण हमारा कर्तव्य है कि जनसमस्याओं का समाधान एवं आपके विकास के सपनों को साकार करें। राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में हमारी सरकार ने एक वर्ष के कार्यकाल में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने ईआरसीपी के माध्यम से पानी की समस्या के समाधान के लिए मजबूती से कदम बढ़ाए हैं। बिजली की समस्या के समाधान के लिए एमओयू किए, शिक्षा के विकास के लिए नित नए शिक्षा केंद्रों की स्थापना, विरासत का संरक्षण, चिकित्सा व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण, पशुओं के घर पर इलाज के लिए मोबाइल वैन संचालन, पीएम किसान सम्मान निधि की राशि में बढ़ोतरी, एमएसपी के मूल्य में बढ़ोतरी, युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए चार लाख सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य, राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट सम्मिट में लगभग 45 लाख करोड़ के एमओयू तथा कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों द्वारा अवगत करवाई गई गांव की सभी स्थानीय समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाया जाएगा।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र प्रधान ने कहा कि महुवा विधानसभा क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए राजस्थान की सरकार ने हजारों नए विकास कार्य की सौगात हमारे क्षेत्र को दिए जिसके चलते महुवा विधानसभा क्षेत्र के हर गांव कस्बे में विकास कार्य लगातार चल रहे हैं इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी सारे विकास कार्य लोगों की राय के अनुसार ही किए जाएंगे । इस अवसर पर महवा विधायक राजेंद्र प्रधान, जिला परिषद सदस्य नीलम गुर्जर, सरपंचघनश्याम गुर्जर,  सहित अनेक सरपंच, अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी महिला पुरुषउपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................