वाह रे प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारियों रोक के बावजूद गुबंद निर्माण का मामला: दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की बात दोहराई

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर सर्व समाज ने गुबंद निर्माण नहीं करने पर प्रशासन से इस बात की मांग की इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर निर्माण नहीं करने के लिए पाबंद कर मामले को शांत किया।
विहिप के शहर मंत्री प्रेम गुप्ता ने बताया कि अलवर के जय मार्ग स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के पास बन रहे मस्जिद के गुंबद को लेकर एक बार फिर विवाद हो गया। उन्होंने बताया कि करीब चौदह पन्द्रह साल पहले इसी निर्माण को लेकर विवाद हुआ तब पुलिस ने मौके पर जाप्ता लगाया था ।
समझाईश के बाद निर्माण भी रुका हुआ था। लेकिन फिर मस्जिद के गुंबद का निर्माण शुरू हुआ तो विवाद भी शुरू हो गया।इस प्रकरण को लेकर विश्व हिंदू परिषद के शहर मंत्री के नेतृत्व में एन ई बी थाने में पहुंचकर एक थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया। इस पर पुलिस ने निर्माण रोकने के लिए पाबंद कर दिया। पुलिस ने यह भी कहा है कि वह जांच कर रहे हैं कि आखिर निर्माण किया जा सकता है या फिर नहीं विश्व हिंदू परिषद के प्राधिकारियों ने कहा कि वह यूआईटी में भी एक ज्ञापन सौंप कर अवैध निर्माण रोकने की मांग करेंगे अगर सुनवाई नहीं होती है तो फिर आंदोलन का रोक अपनाएंगें।






