सैनी मंदिर में मनाई महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती
महात्मा ज्योतिबा फुले के पद चिन्हों पर चलने का आह्वान .....विश्वेश्वर लाल सैनी

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) कस्बे में घूम चक्कर के पास स्थित सैनी मंदिर में भारतीय समाज क्रांति के जनक महात्मा ज्योतिबा फुले की 199 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई l सैनी मंदिर में महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए l कार्यक्रम की अध्यक्षता सैनी समाज के अध्यक्ष केदारमल सैनी ने की जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद विश्वेश्वर लाल सैनी थे l
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्वेश्वर लाल सैनी ने महात्मा ज्योतिबा फुले के पद चिन्हों चलने का आह्वान किया l इस दौरान एडवोकेट श्रवन सैनी ने इस अवसर पर ज्योतिबा फुले का जीवन वृतांत प्रस्तुत किया l इस दौरान महामंत्री बनवारी लाल सैनी, पूर्व पार्षद शिम्भू शंभू दयाल सैनी, किसान नेता धनाराम सैनी, भोलू राम सैनी, नरेश सैनी, रामनिवास सैनी, भगवान राम सहित कई लोग मौजूद रहे l






