माली समाज के तृतीय सामूहिक विवाह समिति की बैठक सम्पन्न:सामूहिक विवाह सम्मेलन किसी वरदान से कम नहीं: माली

गुरला:- माली समाज विकास सेवा संस्थान पुर के तत्वावधान में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर आज सैकड़ों समाज बंधुओं की बैठक पुर स्थित घाटी के हनुमानजी परिसर में सम्पन्न हुई। माली समाज के तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आज तुलसी संग सालगराम जी के लग्न से किया आगाज।
माली समाज विकास सेवा संस्थान पुर के अध्यक्ष भैरूलाल माली ने बताया कि 1 मार्च 2025 को फूलेरादोज पर आयोजित होने वाले माली समाज के तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में भगवान चारभुजानाथ संग तुलसी विवाह भी सम्पन्न होगा। इसी कड़ी में आज भगवान चारभुजानाथ रूपाहेलीकलां से समाजजनों ने तुलसी विवाह के तहत आज विधि-विधान से चुनरी दस्तुर किया गया, तत्पश्चात् पं. अशोक शर्मा के सानिध्य में लग्न पत्रिका भी लिखी गई। तत्पश्चात् उपस्थित सभी समाजजनों को सामूहिक विवाह सम्मेलन में आने की निमंत्रण पत्रिका वितरित की गई। अब तक इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में 18 जोड़ों का पंजीयन हो चुका है। विवाह समिति का लक्ष्य 21 जोड़ों का विवाह कराना है। इस ओर समाजजन हर तरह से प्रयासरत है।
आज के इस समारोह में अतिथि तौर पर पधारे राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली ने कहा कि माली महासभा समाज के हितों को लेकर चिंतित है। सामूहिक विवाह सम्मेलन इसकी एक वानगी है। ऐसे अभिभावक जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और अपने बेटे-बेटियों की शादी के लिए चिंतित हैं, ऐसे परिजन के लिए समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन किसी वरदान से कम नहीं है। इसी के साथ समाज से अपील की कि इस सम्मेलन में सभी समाजबंधु एकजुट होकर तन-मन-धन से विवाह समिति को भरपूर सहयोग करें, ताकि इस आयोजन को भव्यता प्रदान होे सके।
इस अवसर पर सामूहिक विवाह समिति के सहसचिव शंकरलाल गोयल, संरक्षक रामस्वरूप माली, तोताराम सांखला, कैलाश नुईवाल, जगदीश ढिबरिया, बंशीलाल माली, प्रभुलाल नुईवाल, बंशीलाल कनवासिया, रामेश्वर लाल माली, शाम लाल कनवासिया, नानूराम गोयल, देवालाल ढिबरिया, कैलाश माली, भवानीराम माली, नारायण कनवासिया, कालू माली, लाल चंद गोयल, महावीर ढिबरिया, जमनालाल गोयल, मीठुलाल ढिबरिया, माली महासभा के प्रदेश मंत्री हरनारायण माली, जिला महामंत्री सत्यनारायण माली, योगेश गहलोत, सोशल मीडिया प्रभारी रोशन गढ़वाल, राजकुमार गोयल, सहित सैकड़ों समाजजन उपस्थित थे।
- बद्रीलाल माली






