छापोली के राजस्व ग्राम कृष्ण नगर को नई पंचायत बनाने की मांग को लेकर महिलाओं ने भरी हुंकार

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) निकटवर्ती छापोली पंचायत के राजस्व ग्राम कृष्ण नगर को अलग पंचायत बनाने को लेकर महिलाओं ने कहा कि हम कृष्ण नगर को नई पंचायत बनाने को लेकर हुंकार भर दी है l महिलाओं ने कहा कि राजस्व ग्राम कृष्ण नगर को अलग पंचायत बनाकर ही दम लेंगे l कृष्ण नगर के लोगों का कहना है कि 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्व ग्राम कृष्ण नगर की जनसंख्या 3400 से ज्यादा है एवं यहा पर सभी जाति के लोग निवास करते हैं l साथ ही वर्तमान में राजस्व ग्राम कृष्णानगर में पटवार भवन, गिरदावर भवन, प्राथमिक पीएचसी भवन ,पशु चिकित्सालय ,तीन राजकीय विद्यालय ,चार आंगनबाड़ी केंद्र सहित सभी कार्यालय है l कृष्ण नगर की महिलाओं ने कहा कि राजस्व ग्राम कृष्ण नगर राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार अलग ग्राम पंचायत बनाने के गठन के सभी मापदंड पूरे करता है l इस दौरान फूली देवी, अनीता देवी ,विमला देवी, सावित्री देवी ,पतासी देवी ,केसरी देवी, नीरू यादव ,आशा यादव, बाबूलाल यादव, शीशराम यादव, गोकुल यादव, राधेश्याम, रामलाल यादव सहित कई महिलाएं एवं पुरुष मौजूद रहे l






