झडाया बालाजी धाम में सम्मान समारोह का आयोजन कल: शीतल दास धाम ठीकरिया से शोभायात्रा निकाली जाएगी

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) उपखंड क्षेत्र के झडाया नगर सीकर दिल्ली मेगा हाईवे पर स्थित झडाया बालाजी धाम आश्रम पर शोभायात्रा एवं सम्मान समारोह का आयोजन कल किया जाएगा l झडाया बजरंग धाम आश्रम से जुड़े समाजसेवी मदनलाल भावरिया, आशीष जांगिड़ एवं विकास जांगिड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि झडाया बजरंग धाम आश्रम के संत सीताराम दास जी महाराज के प्रयागराज से लौटने पर झडाया बालाजी मंदिर के महंत श्री श्री 1008 श्री सीताराम दास जी महाराज को महामंडलेश्वर बनने के उपलक्ष में भव्य स्वागत समारोह का कल 11 फरवरी को मंदिर परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया है l शीतलदास धाम ठीकरिया से झडाया बजरंग धाम आश्रम तक श्रद्धालु पुष्प वर्षा करते हुए गाजे बाजे के साथ झडाया धाम आश्रम पहुंचेंगे l झडाया बजरंग धाम आश्रम पहुंचने पर श्रद्धालुओं द्वारा संत सीताराम दास जी महाराज का सम्मान किया जाएगा l इस दौरान मंदिर परिसर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा l बालाजी महाराज की महा आरती के तत्पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसाद वित्त किया जाएगा l विकास जांगिड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराज के सानिध्य में प्रयागराज महाकुंभ में 3 जनवरी से 3 फरवरी बसंत पंचमी तक सेवा शिविर लगाया गया था l






