पीएमश्री राउमावि खेडामहमूद में हुआ करियर मेले का भव्य आयोजन
डॉ पवन सिंह शेखावत ने बताए आयुर्वेद में करियर एवं आयुर्वेद चिकित्सा घर के दैनिक जीवन में महत्व

गोविन्दगढ़ (अलवर) पीएमश्री राउमावि खेड़ामहमूद में परीक्षा पे चर्चा, करियर मेला एवं राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत राष्ट्रीय स्तर की वार्ता का आयोजन किया गया।
जिसके अन्तर्गत 11:00 बजे से 12:00 बजे तक परीक्षा के चर्चा कार्यक्रम में PM नरेन्द्र मोदी द्वारा परीक्षा पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन लाभान्वित किया गया। जिसके तत्पश्चात करियर मेला मे विद्यार्थियों द्वारा मॉडल, चार्ट, पोस्टर निर्माण, निबंध प्रतियोगित एक्सर्ण रॉक आदि का करियर काउंसलिंग अडिएका निर्माण प्रश्नोत्तरी आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि CBEO गोविन्दगढ विश्वजीत रहे। विभिन्न वार्ता के लिए - संजू कुमार (JEN), शिक्षक रविन्द्र सिंह इन्दोरिया, किरन सोनी , हरदेव, बलराम आदि ने करियर काउसलिंग की।
विभिन्न NGO - इब्तिडा द्वारा कृषि में नवाचार तथा जन कल्याण समिति द्वारा बाल-विवाह व लैंगिक समानता जैसे मुद्दों पर प्रदर्शनी लगाई गई। करियर मेले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाले विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया गया। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत राष्ट्रीय स्तर की वार्ता वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ पवन सिंह शेखावत द्वारा आयुर्वेद में करियर एवं आयुर्वेद चिकित्सा घर का दैनिक जीवन में महत्व एवं स्वास्थ्य जागरूकता पर की गई।
इस दौरान छात्रों की कैरियर संबंधी जिज्ञासाओं का भी विशेषज्ञ द्वारा समाधान किया गया छात्रों को आगे बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित भी किया गया।छात्रों को अनेक क्षेत्रों में कैरियर संबंधी गाइडलाइन प्रदान की गई
संस्था प्रधान संजय गुप्ता द्वारा सभी विशेषज्ञ मेहमानों का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया गया व कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी अध्यापकों एवं विद्यार्थियों की प्रशंशा की।






