राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्कूली छात्र-छात्राओं को थाना अटलबंद का करवाया भ्रमण
पुलिस के कार्यों से रूबरू कर किया जागरूक

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) राजस्थान के भरतपुर में मंगलवार को राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में थाना अटलबंद पर स्कूली छात्र-छात्राओं का भ्रमण करवाया जाकर पुलिस के कार्यों से रूबरू कर उन्हें जागरूक किया गया। वृत्ताधिकारी वृत्त शहर पंकज यादव आईपीए की मौजूदगी में थानाधिकारी अटलबंद हेमेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में करीब 100-150 स्कूली छात्र छात्राओं को थाना भ्रमण के दौरान वाटरकैनन, माउटेन पुलिस, डॉग स्कवायड, ऑटोमेटिक, सैमी ऑटोमेटिक हथियारों घातक गैरघातक मूनेशन एवं एमूनेशन के बारे में जानकारी प्रदान की गई। थाने का भ्रमण करने बाले छात्र-छात्राओं को बैण्ड एवं थाने पर रोजमर्रा के कामकाज एवं थाने पर स्थित महिला डैस्क, बाल कल्याण अधिकारी कक्ष, हवालात, एचएम कार्यालय, मालखाना, डीओ ड्यूटी, साइबर डैस्क एवं अपराधों की रोकथाम के सम्बन्ध में चलाये जा रहे साइबर जागरूकता अभियान, पुलिस मित्र, सुरक्षा सखी, सीएलजी सदस्य आदि के सम्बन्ध में जागरूक भी किया गया।






