अवैध हथियार माफिया गिरोह के सदस्यों से मिली जानकारी के बाद अवैध हथियारों का सप्लायर गिरफ्तार

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) भरतपुर जिले की बयाना तहसील के गढी बाजना थाना पुलिस ने पिछले दिनों गिरफ्तार अवैध हथियार माफिया गिरोह के सदस्यों से मिली जानकारी के बाद अवैध हथियारों के एक बड़े सप्लायर को गिरफ्तार किया है। गढ़ी बाजना थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह खटाना के अनुसार 11 मार्च को राजेश उर्फ राजू बनकट , बृजेन्द्र और स्वरुप सेन को गिरफ्तार कर उनके पास से 6 देशी कट्टे ,315 बोर का एक पौना , एक पिस्टल 2 मैगजीन और एक जिन्दा कारतूस बरामद किए थे। पूछताछ में राजेश उर्फ राजू बनकट ने खुलासा किया कि ये हथियार उन्होंने बाड़ी के भूरा उर्फ पप्पू से खरीदे थे। इस जानकारी के बाद पुलिस की एक विशेष टीम ने मंगलवार को बाड़ी के शाही तालाब के पास से 55 वर्षीय आरोपी भूरा उर्फ पप्पू उर्फ पूरन सिंह मीणा निवासी खानपुर थाना बाड़ी धौलपुर को गिरफ्तार किया है।






