यश हॉस्पिटल के तत्वाधान में मावता में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) उपखंड क्षेत्र के मावता गांव में मंगलवार को उदयपुरवाटी यश हॉस्पिटल के तत्वाधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया l यश हॉस्पिटल की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बबीता चौधरी के नेतृत्व में हॉस्पिटल की टीम ने अपनी सेवाएं दी l डॉक्टर बबीता चौधरी के अनुसार निशुल्क चिकित्सा शिविर के दौरान 130 मरीजों की निशुल्क जांच हुई l शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, एवं हिमोग्लोबिन की निशुल्क जांच की गई l शिविर में यश हॉस्पिटल के मोहनलाल सैनी नर्सिंग स्टाफ, रोशन गुर्जर नर्सिंग स्टाफ, अनिता सैनी एएनएम, राकेश शर्मा लैब टेक्नीशियन आदि ने शिविर में अपनी सेवाएं दी l इस दौरान दातार सिंह, मोहनलाल गुर्जर ,पहलाद सिंह, भवानी सिंह, सुभाष सिंह ,केशव शर्मा ,विजय अग्रवाल ,उमेश सिंह, देवी सिंह, कालू वर्मा ,अमरचंद गुर्जर ,रिंकू सिंह, रतनलाल सैनी आदि मौजूद रहे l






