लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायतों को यथावत रखने को सोपा ज्ञापन

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष बिचगाव के डीआर जाट ने वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के आज पिनान आगमन के दौरान निजी समारोह में ज्ञापन सोपा।
ज्ञापन में बताया कि लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति जिले की सबसे पुरानी एवं सबसे बड़ी पंचायत समिति थी ।लेकिन राजनीतिक द्वेषपूर्ण के चलते लक्ष्मणगढ़ विधानसभा को तोड़ दिया गया ।और अब पंचायत समिति को तोड़ने की राजनैतिक साजिश रची जा रही है । जिसमें 7 ग्राम पंचायत को गोविंदगढ़ में एवं 7 ग्राम पंचायत को नवसृजित पिनान पंचायत समिति में लगाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने संज्ञान में दिलाते हुए पूर्व में लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सामान्य श्रेणी की पुरानी विधानसभा थी। जिसमें हमेशा सामान्य जाति से ही विधायक बनता था और अब यदि इस पंचायत समिति में से ग्राम पंचायत के कम होती है तो भविष्य में लक्ष्मणगढ़ विधानसभा बनने से वंचित हो जाएगी। जिससे क्षेत्र का विकास अवरुद्ध होगा लक्ष्मणगढ़ और क्षेत्र की जनता में इसका धोर लगातार विरोध किया जा रहा है । इसको लेकर कई बार अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया जा चुका है।






