पोटला सांवरिया मंदिर में कपास किसान मेले का हुआ आयोजन

गुरला:(बद्रीलाल माली) नेशनल हाईवे 758 स्थित पोटला में कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान श्री नाथ जी की वस्त्रावतार प्रतिमा के दीप प्रज्वलन के साथ हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आहूजा दिल्ली मे (सिटी सीडीआरए )और श्री अमन अग्रवाल (ctcdra कपस पायलट प्रोजेक्ट दिल्ली) अध्यक्ष श्री पी एन शर्मा साहब परियोजना समन्वयक कपास भीलवाड़ा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नरेंद्र काबरा हिंदुस्तान सीड्स भीलवाड़ा पूरण शर्मा अजीत सीड्स भीलवाड़ा ने की परियोजना अधिकारी भरत शर्मा और प्रवीण शर्मा ने मंच संचलन किया सभी स्काउटो ने अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम में बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के मध्यम से किसानों को धरती माता बचाने का संदेश और अधिक से अधिक खेती करने का संदेश पर्यावरण संरक्षण का संदेश और कपास की बुवाई 3×1 फिट पर करने को कहा जिससे कपास का उत्पादन बढ़ सके भरत शर्मा ने कपास में होने वाले प्रमुख रोगो की जानकारी दी और कपास के 9 मंत्रों को किसानों के साथ सहज किया पीएन शर्मा ने वस्त्र अवतार चक्रधारी श्रीकृष्ण से लेकर चरखाधारी मोहन तक कपास के इतिहास को बताया और कपास का उत्पादन और क्षेत्र बढ़ाने के लिए किसानों को अधिक से अधिक कपास परियोजना के माध्यम से क्षेत्र बढ़ाने का संदेश दिया भारत सरकार की इस योजना के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के लिए इस योजना मे100%महिला किसानों को सेलेक्ट किया गया है और महिलाओं को पुरस्कार वितरण किया गया और हिंदुस्तान सीड्स भीलवाड़ा के नरेन्द्र काबरा की तरफ से 500 रुपये पुरस्कार 10 महिला किसानों को दिया गया है पी एन शर्मा ने जैविक खेती को बढ़ावा देने का और कम खर्चे में अधिक उत्पादन बढ़ाने का संदेश दिया कार्यक्रम में 300 महिला और पुरुष किसानों ने भाग लिया सभी किसानों ने भोजन प्रसाद ग्रहण कर प्रस्थान किया वर्त्तमान में विश्व के औसत उत्पादन से भीलवाड़ा जिले का औसत उत्पादन कपास का बहुतअधिक है कार्यक्रम में किसानों को अच्छी क्वालिटी के खाद बीज के सन्देश लिए 11 स्टोले लगाई गई और पावर चलित यंत्रों का प्रदर्शन किया गया है जिससे किसानों को मेहनत कम करनी पडे






