मकराना मे मार्बल खान पर बनी कोठरी में मिला अज्ञात शव, कीड़े लगे होने से शिनाख्त नहीं

डीडवाना-कुचामन जिले के मकराना में मार्बल खनन क्षेत्र कालानाडा में भाकरो की ढाणी के पास स्तिथ एक गुलाबी मार्बल रेंज की खदान पर बनी कोठरी में संदिग्ध अवस्था में लावारिश शव मिला हैं। शव की सूचना पर मकराना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से जानकारी लेकर शव का शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को शहर के उपजिला चिकित्सालय पहुंचाकर मोर्चरी में रखवाया है।
थानाधिकारी सुरेश कुमार सोनी के मुताबिक मृतक संभवतः भिखारी हो सकता है, रात बिताने के लिए कोठरी में सो गया होगा। शव के पास पानी की बोतल और शराब का पव्वा मिला हैं, चेहरे पर कीड़े लग चुके हैं। मृतक की उम्र 60 वर्ष से अधिक दिखाई दे रही है, सफेद दाढ़ी मूछें है, सिर पर बाल बढ़े हुए है।
थानाधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। ये मार्बल की खदान काफी समय से बंद पड़ी हैं। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस मृतक का हुलिया बताकर शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है। प्रयास है कि मृतक के परिजनों का पता लगने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाए।
- मो॰ शहजाद






