होली और रमजान महिने का जुम्मा शांति और सद्भावना से मनाए जाने को लेकर आयोजित की गई सीएलजी सदस्यों की बैठक

Mar 12, 2025 - 17:56
 0
होली और रमजान महिने का जुम्मा शांति और सद्भावना से मनाए जाने को लेकर आयोजित की गई सीएलजी सदस्यों की बैठक

रामगढ़ (अलवर/ राधेश्याम गेरा ) दिनांक 13 और 14 मार्च को हिंदूओं का पर्व होली और धूलेंडी के साथ ही 14 मार्च को मुस्लिम समुदाय का रमजान महिने का दूसरा जुम्मे की नमाज सद्भावना और शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर थाना रामगढ़ के एस आई दयाराम मीणा की अध्यक्षता में कस्बा अलावडा़ की गौरक्षा पुलिस चौकी पर माणकी, अलावडा,चौमा,मिलकपुर,मांदला आदि गांवों के गणमान्य लोगों को बैठक आयोजित की गई। जिसमें एस आई दयाराम मीणा ने मौजूद सीएलजी सदस्यों से कहा कि आने वाले पर्व होली,धुलेंडी और रमजान महिने का दूसरा जुम्मे की नमाज एक ही दिन आ रहे हैं। अतः बेवजह की अफवाहों पर ध्यान ना देते हुए अपने अपने धर्म के पर्व शांति और सद्भावना पूर्ण तरीके से मनाए जावें। साथ ही त्योहारों के अवसर पर बेवजह माहौल बिगाड़ने वाले असमाजिक तत्वों पर विशेष ध्यान दिया जावे और ऐसे लोगों की सूचना तुरंत पुलिस को दी जावे।

बैठक में मौजूद गणमान्य लोगों ने पुलिस को आश्वस्त किया कि हम हमेशा से शांति और सद्भावना पूर्ण तरीके से पर्व मनाते आए हैं और आगे भी इसी तरीके से सद्भावना बनाए रखते हुए अपने अपने पर्व मनाए जाएंगे।
बैठक के दौरान पूर्व सरपंच कमल चंद,चौमा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच गोरधन राजपूत, वर्तमान उपसरपंच जयकिशन प्रजापत, फूलचंद राजपूत पूर्व डायरेक्टर,अलाडा के वेदप्रकाश गुर्जर, महाराज गुर्जर, रत्तीराम छिलवाड़,संजय सिंघल,उमर तेली, सिद्दार्थ शर्मा,मिलकपुर से फजरू कन्डेक्टर,खुशी मौहम्मद, आसमदीन खां,मांदला से सहीमा खां,बजरंग,गुजरपुर से तारा चंद सैनी, बजरंग,अकरम पंच चौमा सहित अनेक गणमान्य लोग और चौकी इंचार्ज राजेश सारण, कांस्टेबल रोहित,राजवीर गुर्जर व मीडियाकर्मी मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है