आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने जहर खाकर दी अपनी जान

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर शहर के वैशाली नगर थाना अंतर्गत ग्राम पालका में तीस वर्षीय युवक ने जहर खाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।
मृतक के परिजन विक्रम ने बताया मृतक सिंबू दयाल निवासी पालका का रहने वाला था जो काफी दिनों से आर्थिक तंगी से परेशान थाजानकारी अनुसार मृतक के करीब 7 से 8 लाख रुपए कर्जा हो गया था। जिसके चलते मृतक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिसे उपचार के लिए अलवर के जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने प्रशासन से उसके परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।






