जल संसाधन विभाग ने तहसीलदार को बांध क्षेत्र में अतिक्रमण के दोषियों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने को लिखा पत्र

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/कमलेश जैन) कार्यालय सहायक अभियंता जल संसाधन उपखंड राजगढ़ के पत्र क्रमांक 1565 दिनांक 18 मार्च को तहसीलदार लक्ष्मणगढ़ को सिंचाई बांध के कैचमेंट एरिया के नजदीक बनाई जा रही नवीन तहसील भवन सहित संलग्न आसपास की दुकानों के जारी किए गए पट्टों पर नोटिस एवं एफआईआर दर्ज करवाए जाने संबंधित दोषी अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने एवं पुलिस में मामला दर्ज करवाए जाने बाबत पत्र लिखा गया है।
सहायक अभियंता ने पत्र में बताया कि उपरोक्त विषय के क्रम में उच्च कार्यालय द्वारा लक्ष्मणगढ़ बांध की डाउनस्ट्रीम में आसपास की वर्तमान स्थिति में राजस्व रिकॉर्ड की सूचना चाही गई है ।अतः लक्ष्मणगढ़ बांध की डाउन स्ट्रीम में आसपास का राजस्व रिकॉर्ड मय जमाबंदी उपलब्ध कराने का श्रम करें ।जिससे उच्च कार्यालय के आदेशों की पालना की जा सके। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में भी जल संसाधन विभाग द्वारा राजस्व विभाग को पत्र जारी किए गए लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।






