लक्ष्मणगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में बढे तीन राजस्व ग्राम

लक्ष्मणगढ़ ( अलवर/ कमलेश जैन) स्वायत शासन विभाग राजस्थान जयपुर के पत्र क्रमांक 4881 दिनांक 17 मार्च 25 की अधिसूचना के तहत राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 का संख्या 18 की धारा 3 की उप धारा एक के खंड के १ एवं धारा 8 के खंड गए से धारा 339 के अंतर्गत शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगर पालिका लक्ष्मणगढ़ की वर्तमान सीमा क्षेत्र में ग्राम पंचायत लक्ष्मणगढ़ का राजस्व ग्राम कनवाड़ा गोपालपुर एवं रायपुर का संपूर्ण सीमा क्षेत्र का नगर पालिका लक्ष्मणगढ़ की सीमा क्षेत्र में सम्मिलित किए जाने के आदेश निदेशक एवं विशिष्ट शासन सचिव द्वारा दिए गए हैं।






