ट्रेलर ने बाईक को मारी टक्कर पुत्र की मौत पिता घायल

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले के अकबरपुर थाना अंतर्गत ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे पुत्र की मौत हो गई वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी अनुसार अकबरपुर थाना अंतर्गत का है जहां एक पिता अपने पुत्र को लाइब्रेरी से लेकर वापस अपने गांव जा रहा था तभी यह घटना हुई।
मृतक युवक के ताऊ राजेंद्र सिंह ने बताया अकबरपुर से साउडी का बास नरेंद्र सिंह व उनका बेटा प्रदीप सिंह बाइक से अपने गांव आ रहे थे तभी आलापुर मोड़ के पास ट्रेलर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको उपचार के लिए अलवर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर प्रदीप सिंह उम्र 16 वर्ष जिसकी मौत हो गई । पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया मृतक के पिता जिनका इलाज अलवर के निजी अस्पताल में जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।






