जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह प्रारम्भ: पहले दिन ऑटो रिक्शा रैली निकाल कर दिया जागरूकता का संदेश

सीएम भजनलाल शर्मा ने दिए हैं विशेष कार्य योजना पर काम करने के निर्देश

Jan 1, 2025 - 18:19
 0
जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह प्रारम्भ:  पहले दिन ऑटो रिक्शा रैली निकाल कर दिया जागरूकता का संदेश

झुंझुनूं, (सुमेरसिंह राव)। जिले में बुधवार को नववर्ष के साथ ही राष्ट्रीय सड़़क सुरक्षा माह प्रारम्भ हुआ है। इस राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत पहले दिन जिला परिवहन कार्यालय द्वारा जागरूकता प्रदर्शनी एवं ऑटो रिक्शा रैली निकाल कर जागरूकता का संदेश दिया गया। जिला कलक्टर रामावतार मीणा व झुंझुनू विधायक राजेन्द्र भाम्बू ने जिला परिवहन कार्यालय में जागरूकता प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि सड़कों पर दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी गंभीर हैं और उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में मृत्युदर को कम करने के लिए विशेष कार्य योजना बनाकर उसे धरातल पर लागू करने के निर्देश दिए हैं। जिला कलक्टर मीणा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इसमें अपनी अहम भूमिका निभाए। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलाए, इसके लिए भी स्कूल व कॉलेज में जाकर उन्हें जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। जिला कलक्टर ने कहा कि इस एक माह के दौरान ‘‘ परवाह‘‘ थीम पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर जन जागरूकता फैलाई जाएगी। झुंझुनूं विधायक राजेन्द्र भाम्बू ने कहा कि पैरेन्ट्स, पुलिस, प्रशासन, परिवहन, पीडब्लूडी के पहले अक्षर यानी ‘‘पी‘‘ अक्षर मानव जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सभी को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करना चाहिए, जिससे स्वयं और दूसरों के जीवन को बचाया जा सके। बकौल भांबू सड़क दुघर्टनाओं की रोकथाम के लिए प्रशासन के साथ आमजन को खुद को भी जागरूक व जिम्मेदार बनना होगा।
    इसके बाद अतिथियों द्वारा परिवहन कार्यालय के सामने से ऑटो रिक्शा रैली को रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस कार्यालय पहुंची। कार्यक्रम में डीटीओ मखनलाल जांगिड़ ने पूरे महीने आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान विशंभर पूनिया, महेंद्र चंदवा, डीटीओ डॉ. मक्खन लाल जांगिड़, जिला जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, भोपाल सिंह, परिवहन निरीक्षक सुमित, गजेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे। 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................