खंडेलवाल समाज महासंघ द्वारा 11वां सामूहिक विवाह समारोह हर्षौल्लास से संपन्न: चार जोडे प्रणय सूत्र में बंधे

May 1, 2025 - 18:43
 0
खंडेलवाल समाज महासंघ द्वारा 11वां सामूहिक विवाह समारोह हर्षौल्लास से संपन्न: चार जोडे प्रणय सूत्र में बंधे

सिरोही (रमेश सुथार) खंडेलवाल वैश्य समाज द्वारा आयोजित ग्यारहवें सामूहिक विवाह समारोह में अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर बुधवार को चार जोड़ों ने फेरे लेकर नए जीवन की शुरुआत की।

व्यवस्था समिति के लोकेश खण्डेलवाल के अनुसार सिरोही मुख्यालय स्थित खंडेलवाल छात्रावास प्रांगण में महासंघ अध्यक्ष भगवती प्रसाद नाटाणी सहित पदाधिकारीयो, परगनाध्यक्ष, भामाशाहों और हजारों समाज बंधुओ की उपस्थिति में परिणय सूत्र में बंधे चार नवयुगल जोड़ों को परिवारजनों और महासंघ की ओर से आशीर्वाद देकर विदा किया तथा सभी के कुशल व मंगल जीवन की कामना की गई।

इस मौके पर मंगलवार शाम को सामूहिक बंदोली छात्रावास से ठाकुरजी चारभुजा मंदिर तक निकाली गई। आयोजन के दौरान सामेला, मिलनी, तोरण, फेरे, ब्यावला, विदाई सहित सभी रस्मों को पुरा कर पूरे वैदिक विधान से आयोजन संपन्न हुआ। आयोजन को सफल बनाने में भामाशाहों का योगदान रहा साथ ही व्यवस्था कमेटी ने आयोजन में प्रबंधन में योगदान दिया।

इन जोड़ों ने लिए फेरे : - सामूहिक विवाह समारोह में कोमल कुमारी मदनलाल नाटाणी सुमेरपुर संग संदीप कुमार चुन्नीलाल कायथवाल बेड़ा, विजयाकुमारी चिरंजीलाल खुटेटा बालोतरा संग विक्रम कुमार धनराज कूलवाल वराडा, दिव्या कुमारी नेमीचंद खुटेटा आहोर संग ज्योतिष कुमार रमेश कुमार रावत बालोतरा, डिंपल रमेश कुमार रावत बालोतरा संग दिलीप कुमार नेमीचंद खुटेटा आहोर कुल चार जोड़ों के विवाह संपन्न हुए।

व्यवस्थाओ में रहा सहयोग : - आयोजन के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं के तहत दोनों समय के भोजन की व्यवस्था भाई - भाई ग्रुप की तरफ से की गई। इसी प्रकार नाश्ता गोपाल व रमेश कुमार रावत, बारात स्वागत नेमीचंद आहोर, जल व्यवस्था श्री शिव गौरी खंडेलवाल महिला मंडल शिवगंज, पत्रिका कांतिलाल कायथवाल झाडोली, मंडप मोहनलाल खुटेटा अजारी, अनराज कायथवाल झाडोली, चुन्नीलाल कायथवाल बेड़ा आदि ने योगदान दिया।

इसी प्रकार आयोजन के दौरान व्यवस्था में उपाध्यक्ष कैलाश नाटाणी, रतन खूंटेटा, दिनेश खुटेटा ,दिनेश नाटाणी, दिलीप कायथवाल, किरण नाटाणी, अरविंद खुटेटा, सुरेश खुटेटा, पारसमल रावत, गोविंद नाटाणी, कन्हैयालाल कूलवाल, विलास कुलवाल, प्रकाश कायथवाल, महेंद्र कुमार नाटाणी, शंकरलाल कायथवाल, इंद्रमल, चंद्रकांत खुटेटा, नेमीचंद, रोशन पुरुषोत्तम, दिनेश कुमार आदि ने सहयोग किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................