मामाबनकर पहुंचे प्रधान नसरू खान दो बेटियों का भरा भात

रामगढ़ (अमित कुमार भारद्वाज) रामगढ़ पंचायत समिति प्रधान नसरू खान अपने कई कार्यकर्ताओं के साथ मामा की भूमिका निभाते हुए ग्राम बगड़मेव में भात भरने पहुंचे प्राप्त जानकारी के अनुसार बनिया खा की दो लड़कियों की शादी ग्राम बगड़ में ही हुई इसमें एक बारात जयपुर से आदिल खान पुत्र आलम खान मुकाम जयपुर से मुस्कान पुतरी शौकीन खान के साथ निकाह हुआ दूसरी रुकसान बानो पुतरी शौकीन खान का निकाह सारुप खान पुत्र बरकत खान निवासी रिगस बास कामा ,डीग के साथ संपन्न हुआ शौकीन खान निवासी बगड़ मेंव मै हालत अच्छी नहीं थी जब इस बात की जानकारी अंजुमन शिक्षा समिति के अध्यक्ष प्रधान पंचायत समिति रामगढ़ को मिली तो अपनी टीम के साथ बगड़ में भात भरने पहुंच गए भात में 24000 नगद और कपड़े लत्ते से पहरावनि की गई अंजुमन शिक्षा समिति परिवारों की मदद करती आ रही है कि आज बगड़ में 40 वा भात था इस मौके पर प्रधान नसरू खा, पूर्व सरपंच रहमू, आमिर खान, सप्पू खान, डॉक्टर इस्लाम खान, शेर मोहम्मद एमपीएस ,कल्लू खान ठेकेदार आदि थे






