मामाबनकर पहुंचे प्रधान नसरू खान दो बेटियों का भरा भात

May 1, 2025 - 18:30
 0
मामाबनकर पहुंचे प्रधान नसरू खान दो बेटियों का भरा भात

 रामगढ़ (अमित कुमार भारद्वाज) रामगढ़ पंचायत समिति प्रधान नसरू खान अपने कई कार्यकर्ताओं के साथ मामा की भूमिका निभाते हुए ग्राम बगड़मेव में भात भरने पहुंचे प्राप्त जानकारी के अनुसार बनिया खा की दो लड़कियों की शादी ग्राम बगड़ में ही हुई इसमें एक बारात जयपुर से आदिल खान पुत्र आलम खान मुकाम जयपुर से मुस्कान पुतरी शौकीन खान के साथ निकाह हुआ दूसरी रुकसान बानो पुतरी शौकीन खान का निकाह सारुप खान पुत्र बरकत खान निवासी रिगस बास कामा ,डीग के साथ संपन्न हुआ शौकीन खान निवासी बगड़ मेंव मै हालत अच्छी नहीं थी जब इस बात की जानकारी अंजुमन शिक्षा समिति के अध्यक्ष प्रधान पंचायत समिति रामगढ़ को मिली तो अपनी टीम के साथ बगड़ में भात भरने पहुंच गए भात में 24000 नगद और कपड़े लत्ते से पहरावनि की गई अंजुमन शिक्षा समिति परिवारों की मदद करती आ रही है कि आज बगड़ में 40 वा भात था इस मौके पर प्रधान नसरू खा, पूर्व सरपंच रहमू, आमिर खान, सप्पू  खान, डॉक्टर इस्लाम खान, शेर मोहम्मद एमपीएस ,कल्लू खान ठेकेदार आदि थे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................