तखतगढ़ में "अक्षय तृतीया" पर देखे शगुन: किसानों ने दी सुखद खबर

तखतगढ़ (बरकत खान) बारिश को लेकर नगर के टास्कावावास मौहल्ले में किसानों ने शगुन देखे।शगुनों में अच्छे जमाने के संकेत मिले।दरअसल,नगर के टास्कावावास मौहल्ले में रमेश कुमार पुखराज प्रजापत के निवास किसान एकत्रित हुए।जहां गणपति की पूजा अर्चना की गई। एक मटके पर भीतर गणपति की मूर्ति व दीपक रखकर महेन्द्र युवक बैठाया।इसके बाद मे ज्योति के साथ बारिश चार माह में मटका स्वत: घूमता दिखा।युवक के चार से ज्यादा चक्कर लगाने पर चारों माह में सुखद बारिश व नगर में खुशहाली के संकेत मिले।जल उपयोक्ता संगम अध्यक्ष चेलाराम कुमावत पूर्व पार्षद छोगाराम कुमावत,हीर सिंह सोलंकी, सोहन सिंह रावणा, प्रकाश कुमार सहित नगरवासी व महिलाओं ने गणपति के जयकारें लगाए।देर शाम तक चले इस शगुन की परंपरा में प्रसाद बांटा।






