यज्ञ से होता है पर्यावरण शुद्ध

सकट.(अलवर) जोनेटा गांव स्थित मनसा माता मंदिर पर मनसा माता ग्राम विकास समिति एवं ग्रामीणों के सहयोग से क्षेत्र की खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना के लिए चल रहे पंच कुंडीय शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में यजमानों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शुद्ध गाय के घी एवं हवन सामग्री की आहुतियां डालकर भगवान से क्षेत्र की खुशहाली के साथ ही सुख समृद्धि की कामना की गई । यह कमेटी के अध्यक्ष लल्लू राम शर्मा ने बताया कि मंशा माता मंदिर परिसर में बनी यज्ञ शाला में यज्ञाचार्य पं रामबाबू शास्त्री के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारणो के बीच महायज्ञ का कार्यक्रम सम्पन्न करवाया जा रहा है।
यज्ञवैदियो में यजमानों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारणो के बीच शुद्ध गाय के घी एवं हवन सामग्री की आहुतियां डालकर भगवान से क्षेत्र की खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना की । वही यहां चल रही भागवत कथा में कथावाचक प्रवीण दामोदर यति महाराज ने श्रद्धालुओं को भागवत कथा से जुड़े कई प्रसंग सुनाए। इस मौके पर मंदिर में विराजित मंशा माता की प्रतिमाओं की सुगंधित पुष्पों से मनमोहक झांकी सजाई गई। यहां 8 मई को रात्रि 9 बजे से कृष्णा एंड पार्टी हाथरस मथुरा के कलाकारों के द्वारा सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र नाटक का मंचन किया जाएगा। यज्ञ व कथा का समापन पूर्णाहुति व भंडारे के साथ 9 मई को होगा।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट






