‘विजय संस्कार’ को पौराणिक ग्रंथ “परशुरामचरितम्” को मिली अंतरराष्ट्रीय ख्याति के लिए विशेष सम्मान
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर अजमेर में मीडियाकर्मियों का सम्मान

खैरथल (हीरालाल भूरानी) विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज, अजमेर के न्यू सेमिनार हॉल में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अजयमेरू प्रेस क्लब के सहयोग से संपन्न इस कार्यक्रम में चिकित्सकों और पत्रकारों की सहभागिता सराहनीय रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार डॉ. रमेश अग्रवाल और अजयमेरू प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र गुंजल के वक्तव्यों से हुआ, जिन्होंने प्रेस की स्वतंत्रता के महत्व और वर्तमान मीडिया परिदृश्य पर गहन प्रकाश डाला।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समारोह को भावनात्मक और रंगारंग बना दिया। अधीक्षक डॉ. अरविन्द खरे ने "मां" विषय पर कविता और "होठों से छू लो तुम" ग़ज़ल सुनाई, जबकि उपाधीक्षक डॉ. अमित यादव ने "पल पल दिल के पास" गीत प्रस्तुत किया। इसके अलावा अमित टंडन, अब्दुल सलाम कुरैशी, गणेश चौधरी, डॉ. रमेश अग्रवाल, डॉ. दीपा थदानी, डॉ. लाल थदानी, अशोक दरियानानी, गुरजिंदर सिंह विरदी, प्रताप सनकत, हेमंत शर्मा, शरद शर्मा, प्रदीप गुप्ता, ऊषा मित्तल व गोपेन्द्र पाल सिंह ने गीत प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार विजय कुमार ‘विजय संस्कार’ शर्मा को उनके पौराणिक ग्रंथ “परशुरामचरितम्” को मिली अंतरराष्ट्रीय ख्याति के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों और क्लब पदाधिकारियों का चिकित्सकों द्वारा उनका अभिनंदन किया गया।
श्रीमती पद्मिनी (वित्तीय सलाहकार, जेएलएन हॉस्पिटल) ने अपनी स्वरचित कविता “नदिया धीरे-धीरे बहना” की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. सुदीप माथुर, कुंज बिहारी लाल, नीरज मिश्रा, रश्मि मिश्रा, गोपाल सोनी, आशु कौशिक सहित अनेक गणमान्य चिकित्सक, पत्रकार एवं साहित्यकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अमित टंडन ने प्रभावशाली ढंग से किया।






