पत्रकारों का दुर्घटना बीमा: पत्रकारों के बनेंगे परिचय पत्र और परिवार में शादी होने पर देंगे कन्यादान

अलवर (अमित भारद्वाज) जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार )अलवर जिला इकाई द्वारा जिला स्तरीय पत्रकार संगोष्ठी एवं सामूहिक भोज का आयोजन गायत्री मंदिर रोड स्थित अपना मैरिज होम में किया गया। संगोष्ठी में संगठन द्वारा निर्णय लिया गया कि जिले के सभी सदस्य पत्रकारों का (जार ) अलवर ईकाई की ओर से दुर्घटना बीमा कराने , पत्रकारों का परिचय पत्र बनाने और परिवार में बहन बेटी की शादी में कन्यादान करने से संबंधित निर्णय लिए गए।
यह निर्णय जार अलवर के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान की अध्यक्षता में हुई कोर कमेटी ने सर्वसममति से लिया। इससे पहले जिले भर के पत्रकारों ने पत्रकारिता के समक्ष आ रही चुनौतियों और इसके समाधान की दिशा विषय पर मंथन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुभाष तिवाड़ी, स्वदेश कपिल, अवधेश सिंह, धर्मेन्द्र अदलकखा, सुरेश पंडित, अमित भारद्वाज, लक्ष्मीनारायण लक्ष्य, सुजीत कुमार, समरदीप गुप्ता, प्रदीप यादव, मनोज गुप्ता व संरक्षक महिपाल शेखावत ने विचार व्यकत किए। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि पत्रकारों को रियायती दरों पर आवास योजना अलवर में शुरू कराने के लिए शीघ्र ही नगर विकास न्यास सचिव को ज्ञापन सौंपा जाएगा एवं अलवर (जार) का प्रतिनिधि मंडल जयपुर जाकर इस मामले में मुखयमंत्री से मिलेंगे।
इस अवसर पर जिले के पत्रकारों का अभिनंदन किया गया जिसमें समरदीप गुप्ता, विपिन मेंहदीरत्ता,राहुल बावलिया, मनीष बावलिया, जगदीश शर्मा, राहुल जोशी, पीयूष उपाध्याय, रूप सिंह, रोहित शर्मा, धर्मेन्द्र स्वामी, महेन्द्र अवस्थी, गोपाल सिंह सोलंकी, यूडी खान, जितेन्द्र सेतिया, रमेश मीणा, छगन चेतीवाल, चंद भूषण शर्मा, कौशल पंडित, अरकत गांधी, विपिन सेतिया, मनीष अरोड़ा, रूपेश शर्मा, अर्चना जैन व रुचि सोलंकी, राकेश खंडेलवाल, नीरज पांडे, निरंजन सैनी आदि थे। संचालन धर्मेन्द्र अदलकखा और अवधेश सिंह ने किया। अंत में जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान ने आभार जताया।






