ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर वक्फ संसोधन बिल के खिलाफ वक्फ कॉंफ्रेंस आयोजित
बारां (राजस्थान) तहफ्फुज ए औकाफ कमेटी के प्रेस प्रवक्ता शाहीद इकबाल भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि शोपरीया के जमात खाने में अंजुमन इत्तेहाद ए बाहमी द्वारा ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर वक्फ कॉंफ्रेंस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें स्टेट तहफ्फुज ओकाफ कमेटी के सदस्य साजिद सेहरायी ने वक्फ संसोधन बिल से होने वाले नुक़सान के बारे में रोशनी डाल विस्तार से समझाया ,वक्फ़ कॉन्फ्रेंस में बड़ी संख्या में महिलाये और पुरषों ने शिरकत की ,प्रोग्राम का संचालन मोलाना अख्तर नदवी ने किया ,अंत में अंजुमन इत्तेहाद ए बाहमी के सचिव आबिद हुसैन ने सभी का शुक्रिया अदा किया गोरतलब है कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के द्वारा 30 अप्रैल को भी बत्ती गुल का सफल प्रोटेस्ट किया जा चुका है,जिसमें बारां जिले से भी मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने घरों ,दुकानों की बत्ती गुल रख कर वक्फ बिल के खिलाफ विरोध जताया था






