गुढ़ागौड़जी और उदयपुरवाटी क्षेत्र के दर्जनों गांव में ओलावृष्टि से प्याज और सब्जी की फसल चौपट

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) गुढ़ा गोड़जी क्षेत्र में शनिवार दोपहर बाद पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते भारी ओलावृष्टि हुई। जिससे खेतों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। ओले बड़े बेर के आकार के साइज के थे। ओलावृष्टि से प्याज और सब्जी की फसले चौपट हो गई। हीरवाना, मैनपुरा, बामलास, गढला, नंगली क्षेत्र में सब्जी और प्याज की फसल बड़ी मात्रा में बोई जाती है। जो संपूर्ण फसल नष्ट हो चुकी है। मैनपुरा के किसान विजेंद्र सिंह और रामपुरा के किसानों ने बताया कि प्याज और सब्जी की फसल बोने में बहुत ज्यादा खर्चा आता है। ओलावृष्टि ने हम किसानों की कमर तोड़ दी है।
किसानों ने सरकार से ओलावृष्टि से हुए नुकसान की गिरदावरी कर शिघ्र मुआवजा देने की मांग की है। किसानों ने बताया कि फसलों के साथ-साथ पेड़ पौधों और पशु पक्षियों को भी ओलावृष्टि से भारी नुकसान पहुंचा है। राजेश खटाणा ने बताया कि ओलावृष्टि से किशोरपुरा में ग्रामीणों की तीन बकरियों की मौत हो गई वहीं चार घायल हो गई। गांव का धूड़ाराम चरवाहा जो कि मजदूरी पर गांव की बकरियां चराता है। शनिवार को अचानक हुई ओलावृष्टि से बकरियां चपेट में आ गई। कुछ बकरियां ने पेड़ों के नीचे छुपकर तो कुछ एक तिबारे में घुसकर अपनी जान बचाई। दीवार के सहारे खड़ी बकरियों में तीन की मौत हो गई तथा चार गंभीर घायल हो गई। ग्रामीणों ने सरकार से मृत बकरियों का मुआवजा देने की मांग की है।






