8 वर्षीय आलिया गाज़ी ने रखा अपना पहला रोज़ा
10 वर्षीय आलिया खान ने रखा अपना दूसरा रोजा

बूंदी (राजस्थान/ शाहरुख अत्तारी) बूंदी कस्बे की महावीर कॉलोनी नैनवा रोड निवासी जलीस गाज़ी के 8वर्षीय नवासी आलिया गाज़ी ने अलविदा जुम्मे को को अपना पहला रोज़ा रखा। वहीं 10 वर्षीय साजिद गाजी की पुत्री आलिया खान ने भी अपना दूसरा रोजा रखा दोनों आलिया ने सुबह 4.00 बजे अपने परिवार के साथ सहरी की। इसके बाद दिनभर भूखे प्यासे रहकर खुदा की इबादत की। शाम को अपने परिवार के साथ रोज़ा इफ्तार किया और मुल्क मैं जल्द से जल्द कोरोना खत्म हो जाए इसकी दुआ मांगी। इस मौके पर घर वालों ने आलिया को दुआओं से नवाजा। परिवार के सदस्यों ने फूल माला पहनाई दादी हज्जन फातिमा ने दोनों को दुआओं से नवाजा और पहले रोजे की मोईनुद्दीन गाज़ी,जलीस गाज़ी, नफीस गाज़ी, शाहरुख अत्तारी,अनवर गाज़ी, ने मुबारकबाद दी






