कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने निकाली वोट बारात ग्रामीण महिलाओं के साथ नाचते हुए पहुंचे मतदान केंद्र
महुवा राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों में से एक दौसा लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं में शुक्रवार को हुए चुनाव को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है. इसे लेकर कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ीलाल मीना ने डेहरा से बापी गांव तक वोट बारात निकाली. इस दौरान वोट बारात में किरोड़ीलाल मीना भी शामिल हुए. इस अवसर पर एक बुजुर्ग मतदाता को चारपाई पर बैठा कर किरोड़ी मीना के नेतृत्व में ग्रामीण ढोल नगाड़े बजाते हुए मतदान केंद्र लेकर पहुंचे. इस मौके पर बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष मतदाता वोट बारात में शामिल हुए. वहीं, महिलाएं मंगल गीत गाते हुए मतदान केंद्र तक पहुंची. इस दौरान मतदाताओं ने भारत माता के जयकारे भी लगाए. किरोड़ी मीना ने मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाने की अपील की. वहीं, वोट यात्रा के बाद कृषि मंत्री अपने गांव खोर्रा मुल्ला पहुंचे और मतदान किया.
- अवधेश अवस्थी