चुनावी जंग के लिए करीब दर्जनभर चेहरे हुए सक्रिय
मुंडावर,अलवर (चरण सिंह )
मुंडावर विधानसभा चुनाव बेशक 6 माह बाद है। लेकिन भाजपा, कॉन्ग्रेस एवं आप पार्टी समेत तमाम राजनीतिक दलो के करीब दर्जनभर चेहरो ने लोगों के बीच अपनी दस्तक देना शुरू कर दिया है। भाजपा से महासिंह चौधरी, एडवोकेट सुरेश यादव, इंदर यादव आदि नेता चुनावो में दावेदारी जताने के लिए सक्रिय बने हुए हैं। तीनों ही तमाम लोगों से संपर्क कर चुनावी तैयारी में जुटे हुए हैं। महासिंह चौधरी भाजपा के वरिष्ठ एवं पुराने सक्रिय कार्यकर्ता है। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकर्ता है। आर एस एस. के दरवाजे से विधानसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमाने को आतुर है। वही एडवोकेट सुरेश यादव भाजपा के संगठन में वरिष्ठ कार्यकर्ता सहित प्रदेश मंत्री एवं जिला महामंत्री पद पर रह चुके हैं। लंबे समय से संगठन मे कार्य करने इस बार चुनाव लड़ने की कतार में खड़े हैं। इंदर यादव क्षेत्र में समाज सेवी के नाम से विख्यात है। कांग्रेस से पूर्व प्रधान रोहिताश चौधरी, पीसीसी सचिव ललित यादव, पीसीसी सदस्य कविता यादव, अंजली यादव आदि चेहरे विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। ललित यादव पिछला चुनाव बसपा के टिकट पर लड़ चुके हैं। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पिछला चुनाव लड़ चुके पूर्व प्रधान रोहताश चौधरी इस बार विधानसभा क्षेत्र में भूमिगत जल स्तर की कमी पर नहर का पानी लाने जैसे संवेदनशील मुद्दे पर गांव- गांव की पदयात्रा से चुनावी गणित अपने फेवर में होने कि बताते हुए कांग्रेस से अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं। इधर पूर्व विधायक स्वर्गीय मेजर ओपी यादव की पत्नी कविता यादव सियासी समीकरण अपने पक्ष में होने के अलावा पिछले 10 वर्ष से पार्टी की कर्मठ, समर्पित का हवाला देते हुए कांग्रेस से अपनी दावेदारी जता रही है। उधर मेजर यादव की पुत्र वधू अंजली यादव भी सियासी समीकरण से चुनावों में अपना दावा ठोक रही है। आप पार्टी से डॉ. राकेश चौधरी ने भी अपनी सक्रियता काफी बढ़ा रखी है।
डॉ राकेश चौधरी इससे पहले भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मैं लड़ चुके हैं। इधर जयपुर जिला कलेक्टर पद से सेवानिवृत्त हुए जगरूप यादव भी कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने की तैयारी में है।