ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति के लिए 5 करोड़ की लागत से बनेगा सिलीबावड़ी में 33 केवी जी.एस.एस

Jun 16, 2023 - 19:37
 0
ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति के लिए 5 करोड़ की लागत से बनेगा सिलीबावड़ी में 33 केवी जी.एस.एस

थानागाजी,अलवर (गोपेश शर्मा)

थानागाजी के ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को सुदृढ़ करने के लिए विधायक कान्ति प्रसाद मीना की अभिसंशा पर राज्य सरकार ने 5 करोड़ की लागत से ग्राम पंचायत सिलीबावड़ी में 33 केवी का नया जीएसएस स्वीकृत किया , जिसका शुक्रवार को भूमि पूजन किया गया ।
विधायक कान्ति प्रसाद मीना के निजी सचिव उपेन्द्र रावल ने बताया की शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि थानागाजी विधायक कान्ति प्रसाद मीना , विशिष्ट अतिथि जयपुर डिस्कॉम के अलवर अधीक्षण अभियन्ता जे. एल.मीणा , अध्यक्षता मल्ली देवी हनुमान सहाय मीणा , अति विशिष्ट अतिथि प्रधान जयप्रकाश प्रजापत , पंचायत समिति सदस्य सीमा राजेश मीणा , जिला पार्षद ओमा कमल बागड़ा रहे ।

भूमि पूजन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए थानागाजी विधायक कान्ति प्रसाद मीना ने कहा की ग्राम पंचायत सिलीबावड़ी में नया जीएसएस बनने से आस पास की सभी ग्राम पंचायतो में 24 घण्टे बिजली सप्लाई हो सकेगी । किसान भाईयों की बिजली से जुड़ी छोटी से छोटी समस्याओं का समाधान यहां हो सकेगा । बिजली कटौती , बिजली ट्रिप होने , लाइन फॉल्ट होने जैसी समस्याओं का खात्मा हो सकेगा । कार्यक्रम में अलवर सर्किल के अधीक्षण अभियंता जे.एल. मीणा ने कहा की सरकार ने कृषि कनेक्शनों को 2000 यूनिट बिजली फ्री कर दी है और घरेलू कनेक्शन पर 200 यूनिट फ्री करके आम उपभोक्ता को लाभ दिया है । जिनके नए कनेक्शनों का डिमांड बाकी है उनको भी शीघ्र कनेक्शन दिए जा रहे है । कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों द्वारा मंत्रोच्चार से भूमि पूजन किया गया और स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सभी अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम के अन्त में विधायक कान्ति प्रसाद ने अधीक्षण अभियन्ता के साथ मिलकर बिजली से जुड़ी हुई शिकायतों के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया ।
कार्यक्रम में सरपंच संघ अध्यक्ष रामेश्वर दयाल यादव , दीप सिंह सरपंच , जगदीश प्रसाद मीना सरपंच , श्याम सिंह सरपंच , राजेश खोड़ा सहित आमजन उपस्थित रहे ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................