जलदाय विभाग के परिसर में कनिष्ठ अभियंता कार्यालय से महज50 फीट की दूरी पर अवैध रूप से निर्माण कर सरकारी भूमि पर कब्जा। जिम्मेदार अधिकारी मौन आखिर क्यों?
राजगढ़ (अलवर)
कस्बे के बारलाबास मौहल्ले में स्थित जलदाय विभाग परिसर में कनिष्ठ अभियंता कार्यालय से महज करीब पचास फीट की दूरी पर दीवार तोड कर अवैध रूप से भवन निर्माण कर कब्जा करने का प्रयास किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
अवैध रूप से जलदाय विभाग के परिसर की दीवार तोड कर लाखों रुपए की सरकारी भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से भवन निर्माण कर लिया।भवन निर्माण के बारे में जलदाय विभाग की कनिष्ठ अभियंता पिंकी मीना से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि उन्हें अभी इस मामले की किसी भी कर्मचारी ने सूचना नहीं दी है।वे शीघ्र ही दोषी लोगों के विरुद्ध कार्यवाही कर रिपोर्ट दर्ज कराएंगी। उधर दूसरी ओर एक तरफ़ राजस्थान ही नहीं पूरे भारत में पर्यावरण की शुद्धि के लिए पेड लगाने की बात कह रही है वहीं दूसरी ओर जलदाय विभाग परिसर में हरे पेड़ों को बेरहमी से कटाई का काम जारी रहने से हरियाली समाप्त हो रही है। लेकिन जलदाय विभाग के आला अधिकारी मौन साधे हुए हैं।
- अनिल गुप्ता