राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में कार्यक्रमों का हो भव्य आयोजन: एडीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
सिरोही (रमेश सुथार) अति. जिला कलक्टर डाॅ. दिनेश राय सापेला ने राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में होने जा रहे आयोजनों के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों से उनके विभागों से संबंधित तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर जिले में 12 दिसंबर से 17 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों यथा रन फॉर विकसित राजस्थान, युवा एवं रोजगार सम्मेलन, विकास प्रदर्शनी, प्रेस वार्ता, जिला विकास पुस्तिका का विमोचन, पंच गौरव का शुभारंभ, महिला सम्मेलन, किसान सम्मेलन, अन्त्योदय सेवा शिविर, लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन होगा। तैयारियों के संबंध में अति. जिला कलेक्टर ने सभी नोडल अधिकारियों से चर्चा की और सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
अति.जिला कलेक्टर ने विकास प्रदर्शनी में नवाचार करने, राज्य सरकार द्वारा अर्जित उपलब्धियों को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत करने, योजनाओं और गतिविधियों का लाइव डेमो प्रस्तुत करने आदि संबंधित निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सभी कार्यक्रमों की सफल क्रियान्विति करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंच गौरव के शुभारंभ को लेकर सभी संबंधित विभागों से चर्चा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से इसका अधिक से अधिक प्रचार करना सुनिश्चित करें साथ ही कार्यक्रमों के दौरान आमजन की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने की बात भी कही। इस दौरान डीसीएफ कस्तुरी प्रशांत सुले, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल, उपखंड अधिकारी हरि सिंह देवल, सीओ मुकेश चैधरी, तहसीलदार जगदीश विश्नोई सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।