शिक्षक संघ प्रगतिशील का जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन हुआ सम्पन्न
अलवर (रितीक शर्मा) गोलाकाबास कस्बे स्थित सरसा देवी मंदिर मे राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन के द्वितीय दिवस का शुभारंभ प्रांतीय मुख्य महामंत्री हरिकिशन यादव की अध्यक्षता मे हुआ अलवर जिला शाखा अध्यक्ष अजय विजय ने बताया कि प्रथम दिवस में हुए विचार मंथन के दौरान आई सभी मांगों पर सहमति बनी और मांग पत्र तैयार किया गया।
संगठन के प्रमुख वक्ता प्रमोद गुप्ता ने शिक्षा के निजीकरण का विरोध किया तथा प्रधानाचार्य सीमा मीणा ने राज्य में लागू पुरानी पेंशन योजना को यथावत बनाए रखने तथा शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नवाचारो पर प्रकाश डाला साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षक राज्य व राष्ट्रीय स्तर के अभियानो मे महती भूमिका निभाते है अतः सम्बंधित केंद्र व राज्य सरकार के विभागों की ओर से भी शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को सम्मान दिया जावे तो शिक्षक को अपने सेवा कार्यों के प्रति आत्मविश्वास जाग्रत होता है,राजगढ़ ब्लाक अध्यक्ष मुकेश मीणा द्वारा स्कूलों में चल रहे रिक्त पदों को तत्काल प्रभाव से भरने और शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त कर उन्हें उनके मूल कार्य में लगाए रखने पर बल दिया। रामनिवास मीणा ने बताया संगठन में शक्ति और एकजुटता द्वारा ही शिक्षक सरकार से अपनी बात पूर्ण करा सकते हैं। संभाग अध्यक्ष लल्लू राम मीणा द्वारा नए जिलों और सभी ब्लॉकों में संघ की कार्यकारिणी नियुक्त करने पर जोर दिया।
शिक्षक सम्मेलन के अंतिम सत्र चुनाव प्रक्रिया का रहा जिसमे सर्वसम्मति से अजय विजय को पुनः जिला अध्यक्ष चुनते हुए उनकी कार्यकारिणी को दुबारा ज्यों का त्यों रखा गया,साथ ही टहला ब्लॉक कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से बलवीर सिंह राजावत को अध्यक्ष,रामजीलाल गुर्जर को सभाध्यक्ष, गिरधारी लाल गुर्जर को उपसभाध्यक्ष व ग्यारसी लाल को उपाध्यक्ष एवं दीनदयाल को तथा मंत्री पद पर धर्मराज मीणा,कोषाध्यक्ष पद बजरंग लाल शर्मा को नियुक्त किया गया। प्रांतीय महिला मंत्री सीमा मीणा द्वारा सभी पदाधिकारीयों को शपथ दिलाई गई। अंत में मुख्य महामंत्री हरिकिशन यादव ने शिक्षकों की सभी मांगों को पुरजोर तरीके से सरकार के समक्ष रखने का वादा किया।
सभी प्रांतीय पदाधिकारीयों द्वारा जिला सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए जिला अध्यक्ष अजय विजय, सम्मेलन संयोजक बलबीर सिंह राजावत,सहसंयोजक रामजीलाल गुर्जर का आभार प्रकट करते हुए उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर रघुनंदन शर्मा,प्रमोद गुप्ता,सीमा मीणा,रविंद्र गुप्ता,लल्लू राम मीणा,रामचरण सुनारी, महेश गुप्ता,रोशन सैनी आदि प्रांतीय पदाधिकारी व राजेंद्र सैनी,रामलाल मीणा,विनोद सैनी,देवी सहाय मीणा,सुरेश कुमार,रवि सैनी,अशोक शर्मा,अनिल योगी, बिरदी चंद,रमेश डाबला महेश गौड़,संतोष सैनी,जितेंद्र सैनी, गीता शर्मा, मीना शर्मा सहित समस्त ब्लॉक अध्यक्ष और उनकी कार्यकारिणी के समस्त शिक्षक सदस्य मौजूद रहे ।कार्यक्रम मंच संचालन राजेश सैनी कंचन द्वारा किया गया।