NFSA पोर्टल शुरू होने के तीन सप्ताह बाद भी गोविन्दगढ़ उपखंड खाद्दय सुरक्षा से वंचित, फॉर्म ऑनलाइन कराने के लिए भटक रहे क्षेत्रवासी

राज्य सरकार के द्वारा खाद्य सुरक्षा के लाभार्थियों के नाम जोड़ने के लिए 1 अप्रैल से पोर्टल को प्रारंभ किया था लेकिन गोविंदगढ़ उपखंड क्षेत्र के लोगों को यह सुविधा का लाभ अभी तक नहीं मिल पाया है क्योंकि उपखंड कार्यालय एवं पंचायत समिति कार्यालय पोर्टल पर शो नहीं हो रहे

Apr 22, 2022 - 20:19
Apr 22, 2022 - 20:25
 0
NFSA पोर्टल शुरू होने के तीन सप्ताह बाद भी गोविन्दगढ़ उपखंड खाद्दय सुरक्षा से वंचित, फॉर्म ऑनलाइन कराने के लिए भटक रहे क्षेत्रवासी

गोविंदगढ़ ,अलवर (अमित खेडापति) सरकार के द्वारा प्रारंभ की गई खाद्य सुरक्षा योजना गरीब तबके के लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से पोर्टल को शुरू किया गया जिसमें राजस्थान सरकार ने लगभग 10 लाख लोगों के नाम जोड़े जाने का लक्ष्य रखा है लेकिन गोविंदगढ़ उपखंड क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा का लाभ मिलता नजर नहीं आ रहा है जिसका कारण खाद्य सुरक्षा के फॉर्म को ऑनलाइन किए जाने पर यह फॉर्म उपखंड अधिकारी गोविंदगढ़ के पोर्टल पर ने जाकर लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी के पोर्टल पर शो हो रहे हैं जिसके कारण से गोविंदगढ़ उपखंड के लोगों को लाभ मिल पाना मुश्किल नजर आ रहा है,इस समस्या के बारे में ई-मित्र संचालकों के द्वारा उपखंड अधिकारी गोविंदगढ़ हेमराज गुर्जर को कई बार सूचित किया जा चुका है लेकिन उपखंड अधिकारी गोविंदगढ़ हेमराज गुर्जर के द्वारा भी उच्च अधिकारियों को इस समस्या के बारे में बताए जाने पर भी इसका समाधान नहीं हो पाया है जिसके कारण ई-मित्र संचालक भी खाद्य सुरक्षा के फॉर्म को ऑनलाइन करने से कतरा रहे हैं

रामगढ़ विधायक को अवगत कराया जा चुका है समस्या से :-

रामगढ़ विधायक साफिया जुबेर खान को अंबेडकर जयंती के दौरान गोविंदगढ़ आगमन पर इस समस्या से अवगत कराया गया था जिस पर उन्होंने जल्द ही इस समस्या का समाधान का आश्वासन दिया था लेकिन उस बात को भी 1 सप्ताह बीत जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है वहीं क्षेत्रवासियों को अब यह डर सता रहा है कि कहीं खाद्य सुरक्षा बंद ना हो जाए और वह इस लाभ से वंचित रह जाएं जिसे लेकर विधायक के प्रति भी आमजन में नाराजगी साफ नजर आ रही है

फॉर्म ऑनलाइन कराने के लिए भटक रहे क्षेत्रवासी:-

वहीं क्षेत्र के गरीब तबके के लोग खाद्य सुरक्षा के फॉर्म को ऑनलाइन करवाने के लिए भटकते हुए नजर आ रहे हैं क्योंकि ईमित्र संचालक जब उनसे यह कहता है कि यह फॉर्म ऑनलाइन होने पर लक्ष्मणगढ़ उपखंड कार्यालय में जाएगा तो वह मना कर देते हैं और यह कहते हैं कि जब फॉर्म ऑनलाइन होकर गोविंदगढ़ उपखंड कार्यालय में जाए तब ऑनलाइन करें लेकिन ईमित्र संचालक फाइलों को अपने पास रखने से इंकार कर रहे हैं अब इस हालात में किस प्रकार खाद्य सुरक्षा का लाभ लोगों को मिल पाएगा यह तो प्रशासन ही निश्चित कर पाएगा

उपखंड अधिकारी हेमराज गुर्जर का कहना है कि:- अभी राज्य सरकार की तरफ से NFSA पोर्टल को चालू किया गया था चूंकि हमारा गोविंदगढ़ सबडिवीजन और पंचायत समिति अभी नई बनी है जिसकी वजह से NFSA का पोर्टल उस पर उपखंड कार्यालय और पंचायत समिति कार्यालय दोनों शो नहीं हो रहे हैं इसके लिए हमने उच्च स्तर पर अधिकारियों को अवगत करा दिया है और इसके लिए आवश्यक पत्राचार भी किया जा चुका है साथ ही जिलास्तर से भी राज्य सरकार स्तर के जो विभाग हैं वहां टेकअप किया जा चुका है और उसमें कार्रवाई चल रही है मुझे आशा है जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है