जैनपुरवास के सरपंच प्रतिनिधि की हत्या करने के लिए हथियार लेकर आ रहे तीन बदमाश पलवल पुलिस के हत्थे चढ़े
बहरोड़,अलवर (मुकेश कुमार)
बहरोड़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत जैनपुरवास के सरपंच प्रतिनिधि जगराम गुर्जर की हत्या करने के लिए हथियार लेकर आ रहे बदमाश पहुंचने से पहले ही हरियाणा पुलिस के हत्थे चढ़ गए। हरियाणा के #पलवल पुलिस ने बाइक सवार तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। तीनों ही बहरोड़ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। यह सभी बाइक पर बैग में हथियार और कारतूस लेकर हरियाणा के रास्ते बहरोड़ आ रहे थे। पूछताछ में बदमाशों ने हरियाणा पुलिस को बताया कि वह गैंगस्टर विक्रम गुर्जर उर्फ पपला और जसराम उर्फ जसिया गैंग को हथियार सप्लाई करते हैं। वे ग्राम पंचायत जैनपुरवास सरपंच प्रतिनिधि जगराम गुर्जर की हत्या करना चाहते थे, लेकिन हत्या करने से पहले ही हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, अब उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। हरियाणा के पलवल जिले के डीएसपी हेड क्वार्टर जाकिर हुसैन ने बताया पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ पलवल प्रभारी हनीश खान की टीम को 29 मई को सूचना मिली कि बाइक सवार बदमाश हथियार लेकर जा रहे हैं। उन्होंने टोंका नहर पुलिया पर नाकाबंदी में वाहनों की जांच शुरू की। एक मोटरसाइकिल RJ-02 YS- 2912 पर तीन युवक बैठे थे। जिसमें मोनू (21) पुत्र अजय यादव निवासी खैरथल मंडी हाल गांव गुंती थाना बहरोड़, नरेंद्र उर्फ लाला (26) पुत्र रामअवतार निवासी जैनपुरवास थाना बहरोड़ तथा मनजीत उर्फ ऋषि पुत्र हजारीलाल निवासी गुंती थाना बहरोड थे। उनके बैग से तीन देसी कट्टा 315 बोर और तीन जिंदा कारतूस मिले। मोनू से दो जिंदा कारतूस ओर मनजीत से दो जिंदा कारतूस मिले हैं। पुलिस पूछताछ में बताया कि वह भरतपुर जिले के गांव भंडियारा से हथियार लेकर बहरोड़ जा रहे थे। वे पिछले कई सालों से हरियाणा के गैंगस्टर विक्रम गुर्जर उर्फ पपला गैंग को हथियार सप्लाई करते हैं। इसके अलावा बहरोड़ में जसराम गुर्जर की गैंग इन हथियारों का इस्तेमाल करती है। पुलिस पूछताछ में जैनपुरबास के नरेंद्र ने बताया कि वह गांव के सरपंच प्रतिनिधि जगराम गुर्जर को मारने की योजना बनाए हुए थे। चुनावी रंजिश के चलते उसकी हत्या करना चाहते थे। हनीश खान ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों की गैंग में करीब 40 गुर्गे शामिल हैं। बदमाशों से हरियाणा पुलिस को रिमांड अवधि के दौरान दो और अवैध हथियार बरामद किए। उन्होंने पूछताछ में बताया कि वह पिछले कई सालों से हरियाणा के गैंगस्टर विक्रम गुर्जर और पपला गुर्जर गैंग को हथियार सप्लाई करने का काम करते हैं।