रामगढ़ विधायक साफिया जुबेर और प्रधान नसरु खान ने किया स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) रामगढ़ कस्बे के बहादुरपुर मोड़ पर कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्राचीन भवन में आज ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला लगाया गया। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक साफिया जुबेर विशिष्ट अतिथि प्रधान नसरू का द्वारा किया गया।
इस दौरन मुख्य अतिथि विधायक साफिय जुबेर विशिष्ट अतिथि प्रधान नसरु खान अतिथि सीएमएचओ ओम प्रकाश मीणा, तहसीलदार घमंडी लाल मीणा, सीबीईओ विश्राम गोस्वामी का ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित राठौर सीएचसी प्रभारी डॉक्टर हसन अली द्वारा बुके भेंट कर स्वागत किया गया।
इस दौरान सीएमएचओ औम प्रकाश मीणा द्वारा और विधायक साफिया जुबेर द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना एवं राज्य में चलाई जा रही जनहित की अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और साथ ही बताया कि जो भी पात्र परिवार मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का लाभ लेने से वंचित हैं उनका यहां मौके पर ही रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है इसके अलावा खाद सुरक्षा से जो पात्र परिवार है और यह ने पिछले वर्ष से मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का लाभ मिल रहा है उन्हें फिर से रजिस्ट्रेशन कराने की कोई आवश्यकता नहीं है और साथ ही स्वास्थ्य मेले में मिलने वाली 36 प्रकार की बीमारियों सहित अन्य सुविधाओ के बारे में विस्तार से बताया।
इस दौरान मंच से संबोधित करते हुए अधिवक्ता राजकुमार यादव ने विधायक साफिया जुबेर द्वारा रामगढ़ गोविंदगढ़ बड़ौदा शहडोल क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों का गुणगान करते हुए रामगढ़ कस्बे के अंदर से थाना,सीएचसी और पशु चिकित्सालय को कस्बे से बाहर खुली जगह में स्थानांतरित कराने की मांग की।
इस दौरान अधिवक्ता दिनेश शर्मा, शौकत खान ,इब्राहिम खान,डा.सुनिल,डा. अम्बिका पटेल,प्रेम शर्मा,सहित चिकित्सा सम्बंधी सभी विभागों के डाक्टर और स्टाफ मौजूद रहा