खुले नाले मे गिरने से पशु व बच्चे हो रहे चोटिल, कॉलोनी के बीचो बीच बने नाले को ढकवाने और सफाई कराने की उठाई मांग
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) कस्बे के हनुमान पहाड़ी रोड स्थित वार्ड नंबर 34 आनंद नगर कॉलोनी के वाशिंदों ने गुरुवार को एकत्रित होकर नगर पालिका खैरथल प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए कॉलोनी के बीचो-बीच बने नाले को ढकवाने और नाले की सफाई व्यवस्था कराने की मांग की है। वार्ड नंबर 34 के समाजसेवी रवि दासवानी, तुलसी, हन्नी, लता चंदानी, मंदिर की व्यवस्थापक रोशनी ,जीया मदान,कोमल सहित मौके पर मौजूद दर्जनों वार्ड वासियों ने नगर पालिका खैरथल प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए बताया की कॉलोनी के बीचो-बीच बना नाला जो काफी गहरा और खुला हुआ है जिसमें आए दिन पशु व छोटे-छोटे बच्चे गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इसके अलावा नाले में रीको क्षेत्र से केमिकल युक्त गंदा पानी आ रहा है। जिसकी बदबू से वार्ड वासियों को स्वांस लेने में भी परेशानी हो रही है। वार्ड वासियों ने बताया कि नाले के पास में ही गणेश मंदिर है। यहां छोटे-छोटे बच्चे व श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहता है। इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने बताया कि इस समस्या से वार्ड पार्षद विक्रम यादव को भी अवगत करवा दीया है। लेकिन आज भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। मौजूद वार्ड वासियों ने नगरपालिका खैरथल प्रशासन से नाले को ढकवाने और नाले की सफाई व्यवस्था कराने की मांग की है।