कस्बा स्थित मसारी रोड पर संदिग्ध अवस्था में मिला एक अधेड़ व्यक्ति का शव

May 2, 2025 - 22:34
May 3, 2025 - 04:16
 0
कस्बा स्थित मसारी रोड पर संदिग्ध अवस्था में मिला एक अधेड़ व्यक्ति का शव

कठूमर (अशोक भारद्वाज):- कस्बे के मसारी रोड स्थित एक अधेड़ व्यक्ति का शुक्रवार संदिग्धावस्था में शव मिला। घटनास्थल पर सेलफास के छह भरे व एक खाली पाऊच मिले‌ है। पुलिस प्रथमदृष्टया इसे आत्महत्या मान रही है।
जरिये टेलीफोन सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को सामुदायिक चिकित्सालय कठूमर की मोर्चरी में रखवा दिया और सोशल मीडिया के जरिए थानाधिकारी महेश तिवाड़ी ने फोटो डालकर आमजन से पहचान के लिए आव्हान किया।  मसारी सरपंच गुड्डू शर्मा ने ग्रुप में देखकर  मृतक के परिजनों को सुचना दी और उन्हें लेकर सीएचसी पहुंचे जिसकी पहचान चौहरी के नंगला निवासी घूरमल पुत्र सावलदास के रूप में हुई, मृतक के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका पुत्र जोगेंद्र जाटव उम्र 42 साल अपने परिवार के साथ शाहजहांपुर नीमराना रहता है। और तीस अप्रैल को बड़ौदा मेव के पास स्थित ससुराल जयसिंहपुरा में परिवार के साथ अपनी साली की शादी समारोह में आया था। जानकारी के अनुसार मृतक शराब पीने के आदि था। और वहां आपस में कहासुनी हो गई। शादी सम्पन्न होने के बाद मृतक की पत्नी व बच्चे  शाहजहांपुर चले गए। और मृतक अगले दिन एक मई को गांव वापिस आने के लिए आ गया। लेकिन गांव नहीं पहुंचा और दो मई को‌ सुबह जोगेन्दर की लाश कठूमर कस्बे के मसारी रोड पर संदिग्ध हालात में मिली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और  कठूमर सीएचसी पर पोस्टमार्टम करा लाश परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

अशोक भारद्वाज कठूमर कठूमर, अलवर, राजस्थान