आरएएस परिणाम में 71वी रैंक पर आए अनुपम मिश्रा का ब्राह्मण समाज ने किया स्वागत
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/ महावीर सैन) श्री ब्राह्मण समाज द्वारा आरएएस परीक्षा परिणाम में 71वी रैंक पर आए अनुपम मिश्रा पुत्र अशोक मिश्रा का समाज द्वारा कस्बे के गोविंद देवजी बाजार स्थित श्रीब्राह्मण धर्मशाला में बड़े हर्षोंउल्लास से स्वागत किया गया। सचिव प्रदीप शर्मा ने बताया कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा में 71वीं रैंक लेकर सलेक्ट हुए अनुपम मिश्रा ने अपने माता पिता ही नहीं अपितु राजगढ़ व समाज को गौरान्वित किया है। ऐसे नौनिहाल सपूत का श्री ब्राह्मण समाज राजगढ़ ने गाजे बाजे व ढोल नगाड़ो से पुष्प वर्षा, माला व श्री परशुराम भगवान का प्रतीक चिन्ह देकर बड़े ही हर्षोउल्लाहस से स्वागत सम्मान किया साथ ही अनुपम के माता पिता व गुरुजनो का भी सम्मान किया गया। जिन्होने अनुपम को शिक्षा दीक्षा दी। अनुपम ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं इस सफलता के लिए मेरे माता पिता व गुरुजनों का आशीर्वाद मानता हूँ। भविष्य में प्रशासनिक सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे अपने क्षेत्र के छात्र छात्राओं को अपने अनुभव का सहयोग देता रहूँगा। समाज के सभी विप्रबंधुओ के साथ मुख्य बाजार से होते हुए ढोल बाजे के साथ अपने घर पहुंचे। इस अवसर पर मदनलाल शर्मा, अशोक पालीवाल, पूरण जैमन, भगवान सहाय शर्मा, संत ज्ञानेश्वर शर्मा, योगेश वशिष्ठ, कपिल जैमन, एडवोकेट राहुल दीक्षित, उदयभान शर्मा, राजू, अनुराग शर्मा, राजेश शर्मा, नागपाल शर्मा, कैशियर सुरवेश्वर दयाल शर्मा, सुनील शर्मा, प्रकाश दीक्षित, नारायण शर्मा व समाज के गणमान्यजन मौजूद रहे।