मारपीट करने का मामला दर्ज

बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) बर्डोद कस्बे के समीपवर्ती ग्राम पंचायत कारोडा निवासी सरबाइ पत्नी मुलचंद जाति अहीर ने बहरोड़ थाना में मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। प्रार्थी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि मेरी आराजी खसरा नंबर 715 रकबा 41एयर वाके ग्राम कारोडा में है। जिसमें मेरा 1/4 हिस्सा है। दिनांक 13/5/2021 रात्रि करीब 9.30 बजे मैं मेरे घर पर थी। कि भागीरथ पुत्र शुभराम, सपना पत्नी भागीरथ जाति अहीर निवासी कारोडा दोनों मेरे खेत में जबरन खाई खोदी रहे थे। मैंने उनको मना किया तो दोनों ने मारपीट की। तथा टैक्टर नम्बर आरजे 02 आर सी 8839 से मुझे कुचलने की कोशिश की। जैसे तैसे मै भागकर घर आई। तो घर में घुसकर भी इन्होंने मारपीट की। पिडिता ने पुलिस प्रशासन से कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।






