आओ घर में सीखे स्माइल कार्यक्रम 3.0 का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीलवा में किया अवलोकन

Jul 15, 2021 - 23:18
 0
आओ घर में सीखे स्माइल कार्यक्रम 3.0 का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीलवा में किया अवलोकन

दौसा जिले के मंडावर क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीलवा में गुरुवार को ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय महवा के संदर्भ व्यक्ति प्रकाश चंद मीणा द्वारा शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षण अधिगम और गतिविधियों से सतत रूप से जोड़े रखने हेतु बैक टू स्कूल एवं आओ घर- मैं सीखे 3.0 कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत विद्यालय का निरीक्षण किया गया जिसमें शाला दर्पण पर इस्माइल मॉड्यूल की प्रविष्टियों का अपडेट विद्यार्थियों की वर्कशीट एवं पोर्टफोलियो संधारण का अवलोकन विद्यार्थियों के साप्ताहिक क्वीज में भागीदारी का प्रबोधन कक्षा वार व्हाट्सएप ग्रुप विद्यार्थी कॉलिंग रजिस्टर अध्यापक दैनिक डायरी गृह कार्य वितरण संकलन पंजिका का निरीक्षण सीडब्ल्यूएसएन समर्थ अभियान आदि पत्रावलीओं का अवलोकन किया गया 
इस दौरान संस्था प्रधान श्रीमती अनीता अवस्थी ने बताया कि विद्यालय के अध्यापकों द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम को बच्चों के बीच जाकर कोविड-19 की गाइड लाइन की पालना करते हुए अध्ययन करवाते हैं सभी अध्यापकों द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों व अभिभावकों के कक्षा बार समूह बना रखे हैं जिनमें नियमित ग्रह कार्य कराया जाता है तथा जिन बच्चों के पास मोबाइल नहीं है उन सभी बच्चों को रोटेशन के अनुरूप विद्यार्थियों के घर घर जाकर हमारे विद्यालय की टीम बच्चों को गृह कार्य देकर उनकी समस्याओं का मौके पर ही निदान कर बच्चों का पढ़ाई से जुड़ाव बनाए रखते हैं 
इस पर संदर्भ व्यक्ति प्रकाश चंद मीणा ने संबलन प्रदान करते संस्था प्रधान अनीता अवस्थी द्वारा विद्यालय हित में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए विद्यालय के कार्य को संतोषजनक बताते हुए अध्यापकों किए जा रहे कार्य की सराहना की इस अवसर पर अध्यापक अमन कुमार रविंद्र शर्मा कांता जैन मौजूद रहे

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................