राजस्थान गोसेवा समिति के बैनर तले चरागाह भूमि मे से पट्टे देने पर रोक लगाने की मांग, मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

Dec 30, 2021 - 16:20
 0
राजस्थान गोसेवा समिति के बैनर तले चरागाह भूमि मे से पट्टे देने पर रोक लगाने की मांग,  मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
राजस्थान गोसेवा समिति के बैनर तले चरागाह भूमि मे से पट्टे देने पर रोक लगाने की मांग,  मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

दौसा (राजस्थान/ अवधेश कुमार अवस्थी) राजस्थान गो सेवा समिति के बैनर तले दौसा जिले के गौ सेवकों द्वारा ,  राजस्थान सरकार के गोचर पर अतिक्रमण किए हुए, लोगों को पट्टा जारी करने के मंत्रिमंडल के निर्णय के विरोध में बुधवार को गो सेवी संगठनों की ओर से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम दोसा जिला कलेक्ट्री में दौसा जिला कलेक्टर पीयूष सांवरिया  को ज्ञापन सौंपा 
गो पुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव गो पुत्र अवधेश अवस्थी ने बताया कि राजस्थान गो सेवा समिति के तत्वाधान में राजस्थान के प्रत्येक जिले में चरागाह संरक्षण को लेकर ज्ञापन प्रेषित किए जा रहे हैं। उसी राज्यव्यापी आह्वान पर दोसा जिला कलेक्टर पीयूष सांवरिया को ज्ञापन दिया गया  ज्ञापन में बताया कि राजस्थान सरकार ने 15 दिसंबर 2021 को कैबिनेट में एक प्रस्ताव पारित किया, जिसके अंतर्गत राजस्थान के समस्त गोचर आदि भूमि पर कॉलोनियां बनाकर अथवा मकान बनाकर रह रहे अतिक्रमण को पट्टा जारी करेगी। यह सरासर गौ माता के अधिकार पर कुठाराघात है, राज्य सरकार गोचर भूमि में अवैध रूप से कब्जा कर रह रहे अतिक्रमण करने वालों को समर्थन  देते हुए गोचर को समाप्त करवा कर के पर्यावरण संतुलन को बिगाड़ रही है राजस्थान सरकार का भूमि में से पट्टे देने का निर्णय  माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की भी अवहेलना है, इसके विरोध में दौसा जिले के साथ संपूर्ण राजस्थान के गौ सेवक गौशाला संचालक गौ भक्त पशु पक्षी प्रेमी ने आज अपने-अपने जिलों में ज्ञापन देकर सरकार से इस गो विरोधी अध्यादेश को निरस्त करने का निवेदन किया है
पूर्व एडीपीसी गो सेवक सुशील शर्मा ने बताया राजस्थान सरकार द्वारा गोचर भूमि में से पट्टे देने के लिए गए निर्णय से जहां गौ माताओं के सामने चारे पानी की समस्या खड़ी हो जाएगी वही  वही जब चरागाह भूमि समाप्त हो जाएगी तो गौ माता  निश्चित ही रोड पर आ जाएंगे इसके साथ वर्तमान में सरकार के आदेश आने के बाद ही गोचर भूमि पर अवैध रूप कब्जे होना शुरू हो गया है राजस्थान सरकार के इस गो विरोधी  निर्णय को रोकने को लेकर दौसा जिले के सभी गौ प्रेमी गौ भक्तों गौशाला संचालकों द्वारा पूर्व में भी ज्ञापन दिया गया था वही दोबारा आज ज्ञापन दिया गया है सरकार अगर मांगें नहीं मानेगी इसके लिए गौ भक्तों द्वारा आंदोलन किया जाएगा 
इस संकेतिक ज्ञापन में गो सेवक पूर्व एडीपीसी सुशील शर्मा जिला गायत्री गौ सेवा समिति दोसा के रूपनारायण ममोडिया सुभाष शर्मा कमल शर्मा  अध्यक्ष शिव रतन नायला रमेश शर्मा भंडाना भगवान सहाय शर्मा अचलपुरा ब्रजराज किशोर शर्मा घनश्याम शर्मा गायत्री परिवार के रमाकांत शर्मा सुनील खुटेटा  घनश्याम शर्मा रामनारायण शर्मा जिला पशु क्रूरता निवारण समिति सदस्य गो पुत्र अवधेश अवस्थी  रमेश लाटा  बलराम पशु पक्षी सेवा समिति दौसा गौ सेवा समिति दौसा   मोहनलाल वेद शर्मा लक्ष्मी जन सेवा संस्थान सतीश पारीक सोमनाथ गौ सेवा समिति दौसा पशु क्रूरता निवारण समिति सदस्य लक्ष्मण चौधरी राजकुमार सहित दर्जनों गौ भक्त गौशाला संचालक को प्रेमी ने भाग लिया। 
गायत्री परिवार के सुभाष शर्मा ने बताया कि राजस्थान सरकार ने अगर गोचर भूमि में पट्टे दिए जाने के आदेश पर रोक  नहीं लगाई तो प्रत्येक जिले में दिए गए संकेतिक ज्ञापन के पश्चात साधु संतों के साथ गौ भक्तों द्वारा प्रत्येक जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा, 

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है