राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ विधायक हुड़ला को मिला अंतर्राष्ट्रीय सम्मान।

Jun 5, 2020 - 04:18
 0
राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ विधायक हुड़ला को मिला अंतर्राष्ट्रीय सम्मान।

महुवा दौसा

महुआ 4 जून महुआ  विधायक और पूर्व संसदीय सचिव राज्य मंत्री ओमप्रकाश हुड़ला
 को अंतरराष्ट्रीय संस्था "गांधी शांति प्रतिष्ठान"-नेपाल द्वारा इस संकट की घड़ी में वैश्विक महामारी के दौर में बेहतर सामाजिक कार्यों को देखते तथा मानव के लिए उनके निस्वार्थ भाव को देखते हुए उन्हें ग्लोबल पीस फाउंडेशन नेपाल द्वारा राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ विधायक का अवार्ड सौंपा
 ग्लोबल पीस फाउंडेशन के प्रेजिडेंट  राणा ने बताया कि कोविड 19 की इस महामारी के दौर में महवा में विधायक हुडला  2 महीने से लगातार निजी खर्चे पर जरूरतमंद  लोगों को भोजन कराना बीमार लोगों को दवाई दिलवाना सड़क पर पैदल चलते लोगों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचाना उनके बेहतर सामाजिक कार्यों के लिए उनको प्रशंसा पत्र प्रेषित किया। 
फाउंडेशन के कोऑर्डिनेटर और अंतरराष्ट्रीय अवॉर्डी हरीश पायला ने बताया कि माननीय विधायक हुड़ला जी को उनके बेहतर सामाजिक प्रयास सेवाओं
 और इस वैश्विक महामारी में उनके योगदान को देखते हुए उनको अंतरराष्ट्रीय चयन समिति के सदस्यों और गांधी शांति प्रतिष्ठान नेपाल द्वारा प्रशंसा पत्र प्रेषित किया।
और उनके कार्यों की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी
  विधायक परिवार द्वारा भी दिल्ली में इसी तरह जरूरतमंद लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की है  यह उनके निस्वार्थ भावना ही है कि उनके द्वारा लगभग 55 पुण्य आत्माओं को सोरोजी अपने निजी खर्चे से ले  जाया गया और उन्हें मोक्ष के लिए प्रार्थना की गई ।
साथ ही  डॉक्टर पायला ने बताया कि कोरोना संकट के दौरान विधायक हुडला ने गरीब बेटी की शादी बात हो या साथ ही जरूरतमंद लोगों के घर सिलेंडर पहुंचाने की बात होया गर्भवती महिला को 2 किलो घी और  2 किलो गुड़ देने की बात हो  साधु-संतों के आश्रम पर  जाकर राशन किट  देने की बात होइन सभी जिम्मेदारियों को विधायक हुडला ने बखूबी से निभाया है
उन्होने बताया कि ग्लोबल पीस फाउंडेशन ऐसे ऊर्जावान जनप्रतिनिधियों का हमेशा ही ऋणी रहा हैं 
इस संदर्भ में  विधायक  हुड़ला ने भी मीडिया से बात करने पर प्रसन्नता जताईऔर सभी  को धन्यवाद दिया ।उन्होंने कहा कि   महुआ विधानसभा क्षेत्र के आमजन की जीत है और उन्हीं की कृपा है। गरीब को गणेश मानकर सेवा हमेशा करता रहूंगा 

महुवा  से  अवधेश कुमार अवस्थी की रिपोर्ट  

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow