सेंट जेवियर्स स्कूल महुवा में वार्षिक खेल दिवस पर हुई खेलकूद प्रतियोगिताएं विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर किया सम्मानित

Nov 7, 2023 - 17:57
 0
सेंट जेवियर्स स्कूल महुवा में वार्षिक खेल दिवस पर हुई खेलकूद प्रतियोगिताएं विजेता खिलाड़ियों  को मेडल देकर किया सम्मानित

महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवाउपखंड मुख्यालय के हिंडौन रोड स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में  वार्षिक खेल दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फादर नेल्सन डीसिल्वा एडल ने कार्यक्रम में उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहां कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का विकास होता है  मनुष्य को शारीरिक व मानसिक विकास के साथ स्वस्थ रहने के लिए खेल मनुष्य के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। इसी धारणा को आधार मानकर छात्रों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेलकूद प्रतियोगिता  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि  फादर डोमिनिक, फादर एडल, फादर माइकल, महुवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष गौ पुत्र अवधेश अवस्थी , ने कहां की ग्रामीण क्षेत्र में सेंट जेवियर स्कूल जैसी संस्थाओं का होना सौभाग्य की बात बताते हुए कहा कि खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए भामाशाहों को आगे आना चाहिए   ।  इस दौरान कार्यक्रम अतिथियो द्वारा विद्यालय ध्वज फहराया गया तथा विद्यालय के खिलाड़ियों विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट किया। इस दौरान के प्रतियोगिताएं आयोजित की गई  छात्रों की  दौड़ प्रतियोगिताएं  सौ मीटर, दो सौ मीटर, चार सौ मीटर, चार सौ मीटर रिले रेस तथा छात्राओं की मेकअप रेस, रस्सी दौड़ आयोजित की गई इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा  कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सभी विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।  

विद्यालय के  प्रधानाचार्य फादर जुगल किंडो ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें उन्होंने सभी को शैक्षणिक व सह शैक्षणिक गतिविधियों से अवगत करते हुए विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए सभी अभिभावकों का सहयोग करने का आह्वान किया । इस कार्यक्रम में अभिभावकों के लिए भी एक खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई  विजेता अभिभावक को उपहार देकर सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम का समापन  सिस्टर शांति ने कार्यक्रम के साक्षी बने सभी अतिथियों, छात्रों, अभिभवकों  अन्य सभी का आभार प्रकट करते हुए राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर गंगापुर हिंडौन दौसा जयपुर भिवाड़ी भरतपुर के फादर सिस्टर गणमान्य नागरिक व अभिभावक विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................