भामाशाह ओमप्रकाश मीणा व केवल राम मीणा ने स्कूल के छोटे बच्चों बांटी जर्सी
महुआ (अवधेश अवस्थी) महुआ उपखंड मुख्यालय स्थित पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में कार्यरत ओमप्रकाश मीणा, बीएस बाबरीखेड़ा, केवल राम मीणा ,द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं बच्चों को सर्दी में जर्सियां वितरण की गई, हिंगोटा निवासीसी ओ कार्यालय महुवा में कार्यरत ओम प्रकाश मीणा ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिंगोटा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुआं का बास, राजकीय प्राथमिक विद्यालय छोकड़ा का बास, राज्यकी उच्च माध्यमिक विद्यालय बावड़ीखेड़ा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय झीरी की झोपड़ी में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को जर्सी वितरण किया गया।
कड़ाके की ठंड को मध्य नजर रखते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिंगोटा के 53 बच्चों, राजकीय प्राथमिक विद्यालय छोकड़ा का बास के 18 बच्चों, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुआं का बास के 35 बच्चों ,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावड़ी खेड़ा के 54 बच्चों व राजकीय प्राथमिक विद्यालय झीरी की झौपड़ी के 11 बच्चों को जर्सी वितरण कार्य किया गया। ग्राम पंचायत हिंगोटा व बावड़ी खेड़ा के शेष रहे विद्यालय गढ़मेड्या की ढाणी , खारी की झौपड़ी टिगरिया , व रूंद का बास में भी शीघ्र जर्सी वितरण कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चे व सभी विद्यालयों का स्टाफ मौजूद रहा।