मानव की सफलता उसके विचारों पर निर्भर- सीताराम गुप्ता

चांदी का मुकुट पहना कर किया भरतपुर के विकास पुरूष गुप्ता का सम्मान

Mar 7, 2021 - 16:29
 0
मानव की सफलता उसके विचारों पर निर्भर- सीताराम गुप्ता

भुसावर (भरतपुर,राजस्थान/ रामचन्द्र सैनी)  जिले के गांव परमदरा में आयोजित एक कार्यक्रम में भरतपुर जिले के विकास पुरूष एवं आमजन के मददगार लुपिन फाउन्डेशन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता को अन्तर राष्ट्रीय स्तरीय साल 2021 में लगातार दो बार अवार्ड प्राप्त होने पर  परमदरा एवं जुहाना के सरपचं सहित गांव के गणमान्य नागरिकों ने लगातार दो-दो चांदी के मुकुट व साफा बान्ध कर सम्मान किया और नोटो की मालाएं पहनाई। इस अवसर पर अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ने कहा कि मानव की सफलता उसके विचारों पर निर्भर करती है,मानव के विचार ही उसे सफलता और असफलता की एक ओर ले जाती है,कुछ विचार ऐसे होते है,जिसे पढने के बाद आगे बढने की प्रेरणा मिलती है। उन्होने कहा कि सन्त,विद्वान एवं महा पुरूष आदि कहे गए है कि मानव को विचारो पर ध्यान देना होगा,तभी मानव का जीवन सफलता की ओर जाऐगा। ऐसे महा पुरूषों के द्वारा कह गए उनके महान विचारों का जो मानव स्वयं के जीवन में अनुसरण करता है,वह स्वयं के जीवन में सफलता जरूर प्राप्त करता है। उन्होने कहा कि साल 2021 में मुझे एवं लुपिन संस्थान को मिला अवार्ड का श्रेय मेरी टीम एवं आप हो,जिन्होने मेरा साथ दिया और दे रहे है। ग्राम पंचायत परमदरा के सरपचं राजवीरसिंह ने कहा कि सीताराम गुप्ता की सोच विचार एवं कार्यशैली आमजन के हितकारी रहती है,ये निःस्वार्थ भाव से गरीब,अनाथ,किसान, बेरोजगार आदि की मदद करते है और हमेशा विकास की ओर ध्यान देते है। गुहाना के सरपचं रामेश्वरसिंह एवं सुरक्षा अधिकारी कौशलसिंह ने कहा कि लुपिन के ई.डी. सीताराम गुप्ता ने शिक्षा,स्वरोजगार, चिकित्सा, पेयजल, महिला व बाल विकास, प्राकृतिक खेती-बागवानी,मधु मक्खी पालन, भेड-बकरी पालन,पशुपालन आदि क्षेत्र में उल्लेखनीय काम कराए है और करा रहे है। जिसकी हम नही गांव किए गया विकास और आमजन की मदद आदि बोलता है। विनोद कुमार ने कहा कि लुपिन ने विकास एवं आमजन की मदद आदि क्षेत्र में विश्व में पहचान कायम की है,जिसका श्रेय सीताराम गुप्ता का है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत गुहाना के सरपचं रामेश्वरसिंह ने अधिशाषी निदेशक गुप्ता को 1111 रूपए की माला पहनाई और क्षेत्र की समस्याओ से अवगत कराया,गुप्ता ने नगदी की माला को गांव के विकास एवं मेधावी बच्चें की मदद करने के उदेश्य से लौटा दी और चांदी के मुकुट को जिले के विकास कार्य को सौंपने की घोषणा की।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................