भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव क्षेत्र में हर्षोल्लास से मनाया
लक्ष्मणगढ़ (अलवर)जैन समाज लक्ष्मणगढ़ द्वारा देवाधिदेव जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास के साथ रविवार को मनाया गया। जैन समाज के लोगों द्वारा सामूहिक एकता का परिचय देते हुए प्रातः 5:30 बजे कस्बे में प्रभात फेरी निकाली गई । प्रातःआदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में विशेष पूजा अर्चना एवं अभिषेक शांति धारा की गयी
सकल दिगंबर समाज के अध्यक्ष सुमेरचंद जैन ने बताया कि शाम को मंदिर में संध्या महा आरती एवं भगवान महावीर को महिलाओं द्वारा पालना झूलाया गया । एवं बच्चों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इधर नगर पालिका क्षेत्र के मौजपुर स्थित जैन समाज द्वारा 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गया।
मोहित जैन बताया की मुख्य बाजारो से शोभा यात्रा निकाली गई ।जगह जगह शोभा यात्रा का स्वागत किया गया शाम नवकार मंत्र जाप और प्रतियोगिता आयोजित की गई ।जिसमें राशि जैन लवीना जैन जीया जैन आदि ने भाग लिया । इस मौके पर रामेश्वर दयाल जैन प्रदीप जैन विनोद जैन दीपक जैन संजय रजत तेज प्रकाश उमंग अशोक जैनआदि उपस्थित रहे। इधर तहसील क्षेत्र के ग्राम हरसाना में वासु पूज्य जैन मंदिर में भगवान महावीर की विशेष पूजा अर्चना कर शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। समाज के अध्यक्ष भीकम जैन ने बताया कि इस मौके पर सभी जैन समाज के लोग उपस्थित थे।
श्री जैन श्वेतांबर केन्द्रीय पल्लीवाल महासंघ के मनोनीत सदस्य प्रदीप कुमार जैन बिचगांवा ने बताया की भगवान महावीर स्वामी शांति और अहिंसा के प्रतीक है जिन्होंने सत्य अहिंसा ब्रह्मचर्य अपरिग्रह क्षमा धर्म से मानव जीवन का कल्याण किया। बिचगांवा में भगवान महावीर का जन्म कल्याणक मनाया गया। जिसमें भगवान की नित्य पूजा से शुरुआत कर अष्ट प्रकार की पूजा रचाई गई। एवं मंदिर परिसर में सभी साधर्मिक बंधुओ ने भक्तामर का पाठ कर भगवान महावीर के जन्म दिवस पर मंगल गीत एवं भजन पूजन किया गया। इस अवसर पर बिचगांवा जैन समाज के अध्यक्ष अजीत कुमार जैन , विमल कुमार जैन , ललित कुमार जैन , पवन कुमार जैन , प्रदीप कुमार जैन , सतीश चंद , सोनू जैन , श्रीमती गीता जैन ,सरिता जैन कुसुम जैन , मीनाक्षी जैन शिवानी जैन , मैना जैन , पूजा जैन , आचम जैन हर्षिता जैन आदि उपस्थित थे।