बेहतर बारिश व सुख शांति अमन भाईचारा के लिए सूरजमुखी बांध पर ग्रामीणो ने किया भंडारे का आयोजन
भिवाड़ी (अलवर, राजस्थान/ मुकेश कुमार) सूरजमुखी भंडारे का आयोजन तिजारा सूरजमुखी बांध पर तिजारा ग्राम वासियों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बेहतर बारिश होने के लिए क्षेत्र में सुख शांति अमन भाईचारा बना रहे इसको लेकर तिजारा ग्राम वासियों ने भंडारे का आयोजन किया तिजारा बांध सुरेंद्र की कुंड जो कि लगभग 15 वर्षों से सूखा पड़ा हुआ था ग्राम वासियों की मदद से वह समाजसेवी संस्थाओं की मदद से कुंड की साफ सफाई कर कर उसमें ताजा पानी भरवाया गया जिसमें तेज गर्मी के मौसम को देखते हुए ग्राम वासियों ने पानी का आनंद लिया आश्रम के महंत ने बताया यहां पर पानी के अभाव के कारण एवं लगातार सफाई ना होने के कारण देखरेख अभाव के कारण यहां प्रशासन और राजनेताओं का बिल्कुल भी ध्यान नहीं है पूर्व में यहां के विधायकों को चेयरमैन को बार-बार इस ओर ध्यान आकर्षित कराया गया लेकिन ना ही शासन ना ही प्रशासन का कोई ध्यान इस दमोह की तरफ जाता है जबकि यह पूर्व में बहुत ही रमणीय स्थान रहा है महाराज जी ने बताया कि अगर प्रशासन इधर थोड़ा ध्यान दें तो यह बहुत ही सुंदर है एवं पर्यटन स्थल बन सकता है इस अवसर पर उपस्थित रहे